Paris Olympics 2024 Badminton PV Sindhu vs Kuuba Kristin: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी। महिला सिंगल्स के ग्रुप एम में पीवी सिंधू का मुकाबला एस्टोनिया की कूबा क्रिस्टिन से हुआ। इस मुकाबले को पीवी सिंधू ने आसानी के साथ जीता और लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। इससे पहले इसी ग्रुप में उन्होंने मालदीव की फातिमा अब्दुल रज्जाक को 21-9 और 21-6 से हराया था। क्रिस्टिन को 21-5 और 21-10 से मात देकर सिंधू ने राउंड ऑफ 16 में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
सिंधू ने आसानी से हासिल की जीत, एकतरफा मैच में क्रिस्टिन को रौंदा
मुकाबले के पहले गेम में पीवी सिंधू ने एकतरफा शुरुआत की। उन्होंने यह गेम 21-5 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरे गेम में क्रिस्टिन में अपना दमखम सिंधू के सामने जरुर दिखाया लेकिन ओलंपिक में 2-2 मेडल अपने नाम कर चुकी सिंधू के आगे वह धराशायी हो गई। सिंधू ने इस मैच का दूसरा गेम 21-10 से जीत लिया और मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। सिंधू ने इस जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
पीवी सिंधू से है गोल्ड मेडल की उम्मीद
पीवी सिंधू एक ऐसी भारतीय स्टार हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी भारत में काफी ज्यादा है। उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई थी। इसके बाद से ही पीवी सिंधू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप का टाइटल जीता और टोक्यो ओलंपिक्स में भी भारत को मेडल दिलाया। पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधू से भारतीय फैंस को इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद है।
पीवी सिंधू ने मनु भाकर को अनोखे अंदाज में दी बधाई
मनु भाकर ने शूटिंग में लगातार दो मेडल जीत इतिहास रच दिया था शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी। उनकी इस उपलब्धि पर पीवी सिंधू ने उन्हें अनोखे अंदाज में बधाई दी सिंधू ने लिखा कि, 'मेरे पास इससे बेहतर तस्वीर नहीं थी। इस प्यारी से बच्ची का स्वागत करने के लिए 2 मेडल के क्लब में वेलकम। सोशल मीडिया पर मेरा बचाव करने से और इस ख़ास क्लब में आने तक, यह दर्शाता है कि ये लड़की एक स्पेशल टैलेंट है। मनु टोक्यो ओलंपिक की निराशा के बाद तुम्हे दमदार वापसी करता देख काफी प्रेरणादायक है।