Satwik-Chirag Coach Announced Retirement : पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान भारत की मेंस डबल्स जोड़ी बैडमिंटन में पदक नहीं जीत पाई। चिराग शेट्टी और सात्विक रेड्डी ने क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया लेकिन इसके आगे नहीं जा सके। इसी वजह से इनके मेडल जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। अब चिराग और सात्विक के कोच मैथियास बो ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। मैथियास बो वही कोच हैं जिनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के शादी की खबरें सामने आ रही हैं।
मैथियास बो की अगर बात करें तो काफी समय से वह चिराग शेट्टी और सात्विक रेड्डी को मेंस डबल्स में कोच कर रहे थे। वो डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं और अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। चिराग और सात्विक की जोड़ी को निखारने का श्रेय मैथियास बो को ही जाता है।
मेरे कोचिंग करियर का अब अंत होता है - मैथियास बो
वहीं पेरिस ओलंपिक में चिराग और सात्विक के सफर का अंत होने के बाद अब मैथियास बो ने भी कोचिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो अब कोचिंग नहीं करेंगे। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने यह जानकारी दी। मैथियास बो ने कहा,
मुझे पता है कि आप दोनों काफी दुखी होंगे। आप भारत को मेडल जिताना चाह रहे थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि इस ओलंपिक गेम में आपने जितनी कड़ी मेहनत की उसके ऊपर आपको गर्व होना चाहिए। इंजरी से जूझने के बावजूद, इंजेक्शन लेकर आपने खेला और इससे आपके समर्पण का पता चलता है। आपने पिछले कुछ सालों में कई सारे बड़े इवेंट जीते हैं और आगे भी जीतने वाले हैं। मेरे लिए मेरे कोचिंग का सफर अब यहीं पर समाप्त होता है। मैं अब भारत या कहीं और पर कोचिंग नहीं करुंगा। मैंने बैडमिंटन हॉल में काफी ज्यादा समय बिताया है और कोच होना काफी दबाव वाला काम होता है। वैसे भी अब मैं थका चुका हूं। मैं सबको धन्यवाद देना चाहता हूं और इंडियन बैडमिंटन के अपने साथियों का आभार प्रकट करता हूं। सभी बेहतरीन यादों के लिए शुक्रिया। आप सबको आगे के लिए शुभकामनाएं।
आपको बता दें कि चिराग-सात्विक ने इस बार काफी जबरदस्त खेल दिखाया लेकिन क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं जा सके।