Satwik-Chirag Reacts On His Early Exit : बैडमिंटन में भारत को पेरिस ओलंपिक के छठे दिन निराशा हाथ लगी। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को मेंस डबल्स के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत का मेडल जीतने का सपना भी टूट गया। इस जोड़ी की हार से हर एक भारतीय फैन निराश है। वहीं सात्विक-चिराग ने भी इस हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ गलतियां उनसे मैच के दौरान हुईं, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
भारत को सबसे बड़ा झटका पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन के मेंस डबल्स इवेंट में लगा। चिराग शेट्टी और सात्विक रेड्डी की जोड़ी इस इवेंट में मेडल नहीं जीत पाई। इस जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा। मलेशिया ने 2-1 से इस मुकाबले को अपने नाम किया और भारत की जोड़ी को निराश होना पड़ा। पेरिस ओलंपिक 2024 का जब आगाज हुआ था तब चिराग और सात्विक की जोड़ी को मेडल का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। इस जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी हिस्सा लिया था लेकिन ग्रुप स्टेज से ही इन्हें बाहर होना पड़ा था। इस बार इन्होंने क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया।
विरोधी जोड़ी को हमने वापसी का मौका दिया - चिराग शेट्टी
पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद चिराग और सात्विक की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। चिराग शेट्टी ने मुकाबले के बाद कहा,
हमने दोनों ही सेट में शुरुआत में तो काफी अच्छा खेला लेकिन इसके बाद कुछ गलतियां हमसे हुईं और हमने उनको वापस आने का मौका दे दिया। मैं इस हार से निराश तो हूं लेकिन सफर का अंत यही नहीं होता है। हम जल्द ही मजबूती से वापसी करेंगे।
सात्विकसाई राज ने कहा,
हमारे लिए यह काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा। टोक्यो ओलंपिक में हमने पहली बार हिस्सा लिया था और पेरिस ओलंपिक हमारे लिए दूसरा एक्सपीरियंस रहा। इस ओलंपिक में पूरे भारतीय दल से काफी पॉजिटिव वाइब आ रही है। हम निराश हैं कि भारत के लिए मेडल नहीं जीत सके लेकिन हम दोबारा वापसी करेंगे।
आपको बता दें कि चिराग-सात्विक के अलावा पीवी सिंधू भी वुमेंस सिंगल्स में मेडल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।