8 मैच, पांच जीत दो हार...;भारतीय हॉकी टीम का पेरिस ओलंपिक में रहा ऐतिहासिक सफर, देखें शुरुआत से अंत तक की यादगार तस्वीरें

Netherlands v India - Field Hockey International Friendly - Source: Getty
Netherlands v India - Field Hockey International Friendly - Source: Getty

Paris Olympics 2024 Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में एक और मेडल अपने नाम कर लिया है। हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने स्पेन के खिलाफ कुल 2 गोल दागे और स्पेन की टीम केवल एक ही गोल कर पाई। बता दें कि भारतीय टीम ने इस जीत से पहले टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इससे पहले ओलंपिक के इतिहास में भारत ने लगातार साल 1968 और 1972 में मेजल अपने नाम किए थे।

52 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने ये कारनामा किया है। इस ओलंपिक में भारत हॉकी टीम ने इतिहास दोहरा दिया है। भारत अब इस ओलंपिक में कुल मिलाकर चार मेडल जीत चुका है। हालांकि ये सभी मेडल ब्रॉन्ज ही है। मगर बात हॉकी टीम की हो रही है तो हम देखते हैं कि कैसा रहा इस ओलंपिक में टीम इंडिया का सफर। भारत ने कुल 8 मैच खेले जिसमें 5 ग्रुप मैच थे और तीन नॉकआउट मुकाबले थे।

India vs New Zealand ( इंडिया और न्यूजीलैंड का मैच)

इस मैच में तीन गोल टीम इंडिया ने किए थे और केवल 2 गोल ही न्यूजीलैंड कर पाई थी। इस मैच में इंडियन हॉकी टीम ने शानदार जीत हासिल की थी।

(तस्वीर देखें)

India vs New Zealand (photo credit: instagram/nzblacksticks, x.com
India vs New Zealand (photo credit: instagram/nzblacksticks, x.com

India vs Argentina ( इंडिया और अर्जेन्टीना का मैच)

भारत और अर्जेन्टीना का यह मैच ड्रा हो गया था। दोनों ने बराबर गोल किए थे। इस मैच का परिणाम 1-1 की बराबरी पर रहा था।

(तस्वीर देखें)

India vs Argentina (photo credit: instagram/arg_fieldhockey, x.com/@mr_akhtar_17
India vs Argentina (photo credit: instagram/arg_fieldhockey, x.com/@mr_akhtar_17

India vs Ireland ( इंडिया और आयरलैंड का मैच)

इस मैच में भारत ने दो गोल किए थे और आयरलैंड की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई थी। इस मैच में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार जीत हासिल की थी।

india vs Ireland (photo credit: instagram/ hockey_ireland)
india vs Ireland (photo credit: instagram/ hockey_ireland)

भारत बनाम बेल्जियम (india vs belgium)

इस मैच में इंडिया ने एक गोल किया था और बेल्जियम ने दो गोल किए। इस मैच में भारतीय हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

भारत बनाम बेल्जियम (photo credit: instagram/hockey_be, x.com/@CricCrazyJohns)
भारत बनाम बेल्जियम (photo credit: instagram/hockey_be, x.com/@CricCrazyJohns)

India vs Australia (इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया)

इस मैच में भारतीय हॉकी टीम ने तीन गोल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2 गोल किए थे।

India vs Australia (photo credit: x.com/@Kookaburras, @sachin_rt)
India vs Australia (photo credit: x.com/@Kookaburras, @sachin_rt)

Quarter final, India vs great Britain (इंडिया बनाम ब्रिटेन)

इस मैच में कांटे की टक्कर दिखी थी। मैच तय समय में ड्रॉ रहा था और पेनल्टी शूटआउट में इसका नतीजा निकला। इस मैच में भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 4 गोल किए और ब्रिटेन ने केवल 2 गोल किए। भारत ने यहां जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

INDIA VS GREAT BRITAIN (photo credit: x.com/@GBHockey @RichKettle07)
INDIA VS GREAT BRITAIN (photo credit: x.com/@GBHockey @RichKettle07)

Semifinal ( भारत बनाम जर्मनी)

भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। जहां जर्मनी ने इस मैच में 3 गोल किए थे वही इंडियन टीम ने दो गोल किए थे।

India vs Germany (photo credit:x.com/ @DilipTirkey, instagram/ dhb_hockey)
India vs Germany (photo credit:x.com/ @DilipTirkey, instagram/ dhb_hockey)

ब्रॉन्ज मेडल मैच

इस मैच में इंडिया का मुकाबला आज स्पेन से था और इसमें स्पेन ने एक गोल और इंडिया ने दो गोल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपना सफर खत्म किया।

India vs Spain (photo credit: x.com/@rfe_hockey, @VinodDX9)
India vs Spain (photo credit: x.com/@rfe_hockey, @VinodDX9)

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications