Paris Olympics 2024 PR Sreejesh: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित किया। भारतीय हॉकी टीम की जीत का श्रेय पीआर श्रीजेश को जाता है। भारत के महान गोलकीपर ने इस मैच में कई मौकों पर गेंद को गोल पोस्ट में जाने से रोका और भारतीय टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए। श्रीजेश को भारतीय हॉकी टीम की दीवार के रूप में भी जाना जाता है। क्वार्टरफाइनल मैच में ऐतिहासिक जीत के बाद एक बेहतरीन नजारा देखने को मिला।
इस बार खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में कुछ अलग ही नजारे देखने को मिल रहा है, जो कि बेहद भावुक कर देने वाला है। इस बार एक गर्भवती खिलाड़ी तलवारबाजी इवेंट में शामिल हुई, वहीं हॉकी टीम की जीत के बाद भी एक बेहद रोमांटिक नजारा देखने को मिला। टीम इंडिया के दिग्गज पीआर श्रीजेश ने अपनी हॉकी स्टिक की तरफ इशारा किया जिस पर उनकी पत्नी का नाम अनीश्या लिखा। इस मूमेंट से साफ नजर आता है कि दोनों का रिश्ता प्यार भरा है दोनों एक साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। इससे साफ है कि श्रीजेश हमेशा गोल पोस्ट में अपने साथ अपनी पत्नी को रखते हैं। वह उनके नाम के साथ अलग ताकत के साथ मैदान पर उतरते हैं।
जीत के बाद मनाया जश्न
भारतीय हॉकी टीम की जीत के बाद श्रीजेश समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न मनाया। खुशी की वजह से हॉकी टीम के कोच क्रेग फुल्टन जमीन पर लेट गए। सेमिफाइनल में जगह बनाने की वजह से पूरी भारतीय टीम में खुशी की लहर थी।
श्रीजेश की हॉकी स्टिक पर पत्नी का नाम
भारतीय हॉकी टीम की जीत के बाद पेरिस ओलंपिक में काफी प्यारा नजारा देखने को मिला। जीत की वजह से जहां सभी खिलाड़ी खुश थे वहीं श्रीजेश की हॉकी स्टिक भी बेहद खास थी। दरअसल श्रीजेश ने अपनी हॉकी स्टिक पर अपनी पत्नी अनीश्या का नाम लिखवा रखा है।
कॉलेज के दिनों से हैं साथ ...
पीआर श्रीजेश और उनकी पत्नी अनीश्या कॉलेज के दिनों से एक- दूसरे को जानते हैं। श्रीजेश ने 2013 में अनीश्या से शादी की थी और इस कपल के दो बच्चे हैं। शादी के एक साल बाद ही 2014 में अपनी बेटी अनुश्री का स्वागत किया, फिर 2017 में दोगूनी खुशी के साथ बेटे श्रीयांश का स्वागत हुआ।
श्रीजेश का यह आखिरी ओलंपिक
आपको बता दें कि यह पीआर श्रीजेश का आखिरी ओंलपिक है। उन्होंने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। हॉकी टीम में क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद श्रीजेश ने कहा कि मैंने खुद से कहा कि यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है। मैं यह मैच जीतकर बहुत खुश हूं।