भारत को जूडो में मिलेगा क्या पहला मेडल? Paris Olympics में इस खिलाड़ी पर रहेगा दारोमदार

Judo - Commonwealth Games: Day 6
तूलिका मान जूडो में पेश करेंगी भारतीय चुनौती

Indian judo squad : भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में अलग-अलग इवेंट्स में कई सारे एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। कुछ इवेंट्स में तो खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन कुछ इवेंट्स ऐसे भी हैं जिनमें सिर्फ एक ही एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। जूडो भी एक ऐसा इवेंट है जिसमें भारत की तरफ से एकमात्र जूडोका तूलिका मान इंडिया का प्रतिनिधित्व करती हुई नजर आएंगी। उन्होंने कॉन्टिनेंटल कोटा के तहत पेरिस ओलंपिक के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है और पूरे देश को उनसे मेडल की आस रहेगी।

पेरिस ओलंपिक में जूडो के इवेंट का आगाज 27 जुलाई को होगा और 3 अगस्त तक ये चलेगा। जूडो में भारत का ओलंपिक इतिहास अच्छा नहीं रहा है। 2020 के टोक्यो ओलंपिक में सुशीला देवी ने हिस्सा लिया था लेकिन वो मेडल नहीं जीत पाई थीं। वुमेंस 48 किलोग्राम भार वर्ग में वो पहले राउंड से ही बाहर हो गई थीं। तूलिका मान चाहेंगी कि पिछले इतिहास को चेंज किया जाए और जूडो में भारत को पहला ओलंपिक मेडल दिलाया जाए।

तूलिका मान जूडो में जीत चुकी हैं कई मेडल

तूलिका मान की अगर बात करें तो जूडो में वो भारत का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने बर्मिंघम में हुए 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। उनके पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के चांस कम ही थे लेकिन इंजरी के बावजूद उन्होंने नेशनल गेम्स 2022 में जीत हासिल की थी। इसके बाद एशियन गेम्स 2023 में वो ब्रॉन्ज मेडल जीतते-जीतते रह गई थीं। हालांकि एशियन ओपन चैंपियनशिप में उन्होंने जरुर कांस्य पदक जीता था। इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी राउंड ऑफ 32 में जीत हासिल की थी और इसी वजह से उनकी रैंकिंग में काफी ज्यादा सुधार हुआ था।

तूलिका मान ने क्वालीफिकेशन पीरियड के दौरान 1345 रैंकिंग प्वॉइंट हासिल किए थे। इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन की तरफ से जारी रैंकिंग में वो 36वें पायदान पर रही थीं। इसी वजह से पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही थीं। वो जूडोका में भारत की तरफ से ओलंपिक प्रतिनिधित्व करने वाली 9वीं महिला जूडो प्लेयर बनीं। अभी तक भारत ने जूडो में एक भी मेडल नहीं जीता है और तूलिका मान से काफी उम्मीद रहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now