Indian Athlete in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने वाला है। इसमें भारत के कई एथलीट शामिल हो रहे हैं। आपको बता दे कि इसमें किशोर जेना और अंतिम पंघाल समेत सेना के 24 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 सदस्यीय दल में शामिल हैं। पहली बार ओलंपिक दल में सेना की दो महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार हैं।
इन खिलाड़ियों में से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार ओलंपिक में धमाल मचाने आ रहे हैं। उनका यह ओलंपिक डेब्यू होगा। खिलाड़ी भले ही पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है। जिसकी वजह से वह मेडल के दावेदार बन सकते हैं।
भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन
भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन पहली बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं। आपको बता दें कि निकहत जरीन दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। जरीन मे पिछले साल एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन कहती हैं कि उनका प्राथमिक ध्यान फिट रहना है।
युवा रेसलर अंतिम पंघाल
अंतिम पंघाल भारतीय कुश्ती की एक उभरती हुई बेहतरीन पहलवान हैं। बता दें कि अंतिम पंघाल दो बार अंडर-20 विश्व चैंपियन रह चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने एशियाई खेलों और सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की भी पदक विजेता हैं। युवा रेसलर अंतिम पंघाल ओलंपिक में डेब्यू करने वाली हैं। अंतिम पंघाल अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियन हैं साथ ही उन्होंने बीते साल सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता। उन्होंने एशियन गेम्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
किशोर जेना
किशोर जेना का यह पहला ओलंपिक है। बीते साल एशियन गेम्स में फैंस को जैवलिन थ्रो के इवेंट में पोडियम पर दो भारतीय को देखने को मिला। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना ने कहा है कि वह लगातार खराब प्रदर्शन के बाद 2023 में खेल को छोड़ने की कगार पर थे। लेकिन पिता ने उन्हें बहुत समझाया। जिसकी वजह से वह अपने करियर में वापसी कर पाएं। नीरज चोपड़ा को किशोर जेना से कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।