Indian Shuttler PV Sindhu Tie The Knot Soon : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पीवी सिंधू को लेकर अक्सर फैंस के मन में सवाल उठते रहते थे कि वो कब और किससे शादी करेंगी। अब इसका जवाब मिल गया है। पीवी सिंधू इसी महीने हैदराबाद के वेंकट दत्त साईं के साथ शादी करेंगी।
उदयपुर में होगी पीवी सिंधू की शादी - रिपोर्ट
स्पोर्टस्टार की खबर के मुताबिक पीवी सिंधू की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी। शादी का कार्यक्रम 20 दिसंबर से ही स्टार्ट हो जाएगा। इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में शादी का रिसेप्शन होगा। खबरों के मुताबिक हैदराबाद के वेंकट दत्त साईं के साथ पीवी सिंधू सात फेरे लेने जा रही हैं। वेंकट दत्त साईं पॉसिडेक्स टेक्नॉलजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। कहा जा रहा है कि पीवी सिंधू की शादी को इस तरह से रखा गया है जिससे वो जनवरी में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए इंटरनेशनल सर्किट में वापसी कर सकें।
पीवी सिंधू ने सैय्यद मोदी इंटरनेशनल का खिताब किया अपने नाम
आपको बता दें कि हाल ही में पीवी सिंधू ने सैय्यद मोदी इंटरनेशनल 2024 का टाइटल अपने नाम किया है। उन्होंने लखनऊ में खेले गए फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी को हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। पीवी सिंधू ने दो साल से कोई भी बड़ा टाइटल नहीं जीता था। पेरिस ओलंपिक में भी उन्हें निराश होना पड़ा था। ऐसे में साल का अंत होते-होते उन्होंने एक बड़ा टाइटल अपने नाम कर लिया। अब उनकी शादी भी होने वाली है और ऐसे में इसकी खुशी दोगुनी हो गई है।
पीवी सिंधू ओलंपिक में दो बार मेडल जीत चुकी हैं। वो यह कारनामा करने वाली भारत की इकलौती बैडमिंटन प्लेयर हैं। पेरिस ओलंपिक के दौरान पीवी सिंधू से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो राउंड ऑफ 16 से ही बाहर हो गई थीं।