India Schedule At Paris Olympics 4th August : पेरिस ओलंपिक 2024 का 9वां दिन भारत के लिए काफी ज्यादा अहम है। इस दिन भारत दो बड़े इवेंट के नॉकआउट मैच में हिस्सा लेगा। बैडमिंटन में लक्ष्य सेन दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मैच खेलेंगे। अगर वो इस मैच को जीतते हैं तो फिर इतिहास रच देंगे। इसके अलावा भारत की हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। अगर टीम इंडिया ने इसमें जीत हासिल की तो फिर लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।
इसके अलावा बॉक्सिंग पर भी निगाहें रहने वाली हैं। लवलीना बोरगोहेन वुमेंस 75 किलोग्राम कैटगरी का क्वार्टरफाइनल मैच खेलेंगी। उनसे भी काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली है। शूटिंग और सेलिंग में भी भारत का इवेंट है। एथलेटिक्स में भी भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।
पेरिस ओलंपिक 2024 के 9वें दिन भारत का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है
12:30 PM
शूटिंग - मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन स्टेज 1 (अनीष भानवाला और विजयवीर सिद्धू)।
गोल्फ - पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 4 (शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर)।
1:00 PM
शूटिंग - वुमेंस स्कीट क्वालीफिकेशन, दूसरा दिन (माहेश्वरी चौहान और राजिया ढिल्लो)।
1:30 PM
हॉकी - मेंस टीम क्वार्टरफाइनल (इंडिया vs ग्रेट ब्रिटेन)।
एथलेटिक्स - वुमेंस 300 मीटर स्टीपलचेज राउंड 1 (पारुल चौधरी)।
2:20 PM
बैडमिंटन - मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल (लक्ष्य सेन)।
2:30 PM
एथलेटिक्स - मेंस लॉन्ग जंप क्वालीफिकेशन राउंड (जेस्विन अल्ड्रीन)।
3:00 PM
बॉक्सिंग - वुमेंस 75 किलोग्राम क्वार्टरफाइनल (लवलीना बोरगोहेन)।
3:30 PM
सेलिंग - मेंस डिंगी रेस 7 और 8 (विष्णू सरवनन)।
4:30 PM
शूटिंग - मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन स्टेज 2 (अनीष भानवाला और विजयवीर सिद्धू)।
6:00 PM
सेलिंग - वुमेंस डिंगी रेस 7 और 8 (नेत्रा कुमानन)।
7:00 PM
शूटिंग - वुमेंस स्कीट फाइनल (क्वालीफाई करने पर)।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में आठवां दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा। भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद मनु भाकर को निराश होना पड़ा। वो 25 मीटर पिस्टल इवेंट में पदक नहीं जीत पाईं। हालांकि वो पेरिस ओलंपिक में दो मेडल अभी तक अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं दीपिका कुमारी को आर्चरी के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय दल से 9वें दिन बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।