Lakshya Sen Will Face Defending Olympic Champion Viktor Axelsen : बैडमिंटन में भारत के लिए पदक की उम्मीद लक्ष्य सेन के सामने अब असली चुनौती होगी। लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में तो पहुंच गए हैं। हालांकि उन्हें अपना पदक सुनिश्चित करने के लिए दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन को हराना होगा। विक्टर ओलंपिक के डिफेंडिंग चैंपियन हैं और इसी वजह से उन्हें हराना लक्ष्य सेन के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
लक्ष्य सेन का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। शुक्रवार को हुए क्वार्टरफाइनल मैच में उन्होंने ताइवान के चोउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब करोड़ों भारतीय फैंस को लक्ष्य सेन से पदक की उम्मीद है। ओलंपिक में पदक पक्का करने से अब लक्ष्य महज एक कदम दूर हैं। हालांकि उनके सामने अब अगली जो चुनौती है, उससे पार पाना काफी ज्यादा मुश्किल होगा।
ओलंपिक चैंपियन से होगा लक्ष्य सेन का सामना
लक्ष्य सेन का सामना पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में विक्टर एक्सलसेन से होगा। विक्टर ने अपने क्वार्टरफाइनल मैच में सिंगापुर के लोह कीन येव को बुरी तरह हरा दिया। विक्टर ने 21-9, 21-17 से लोह कीन को हराया। इसी वजह से उनका कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा। लक्ष्य सेन ने तो अभी तक काफी शानदार खेल दिखाया है लेकिन अब उन्हें सावधान रहना होगा।
लक्ष्य सेन ने एक बड़ा रिकॉर्ड पेरिस ओलंपिक 2024 में बना दिया है। लक्ष्य ओलंपिक के बैडमिंटन सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष शटलर बन गए हैं। उनसे पहले किसी भी पुरुष शटलर ने सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाई थी। पीवी सिंधू ने जरुर यह कारनामा किया था लेकिन मेंस इवेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले लक्ष्य सेन पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
आपको बता दें कि अल्मोड़ा के इस शटलर पर भारतीय बैडमिंटन की उम्मीदें टिकी हैं। पेरिस खेलों में लक्ष्य अब एकमात्र भारतीय शटलर हैं। इससे पहले गोल्ड मेडल के दावेदार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी गुरुवार को पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में हार गए। वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु भी महिला एकल राउंड ऑफ 16 में हारकर पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई थीं।