Paris Olympics 2024 Lakshya Sen: पेरिस ओलंपिक के सातवें दिन भारत के लिए एक खुशखबरी आई जब क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन ने ताइवान के चोउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब करोड़ों भारतीय फैंस को लक्ष्य सेन से पदक की उम्मीद है। ओलंपिक में पदक पक्का करने से अब लक्ष्य महज एक कदम दूर है।
अल्मोड़ा के इस शटलर पर भारतीय बैडमिंटन की उम्मीदें टिकी हैं पेरिस खेलों में लक्ष्य अब एकमात्र भारतीय शटलर हैं। इससे पहले गोल्ड मेडल के दावेदार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी गुरुवार को पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में हार गए। वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु भी महिला एकल राउंड ऑफ 16 में हारकर पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई थी।
सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियों के साथ हो सकता है मुकाबला
लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में पहुंचक इतिहास रच दिया है। लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष शटलर बन गए हैं। अब सेमीफाइनल मुकाबला 4 अगस्त को होगा। सेमीफाइनल में लक्ष्य की भिड़ंत सिंगापुर के लोह कीन येव या डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हो सकती है।
पहला गेम हार गए थे लक्ष्य
बैडमिंटन में मेन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन और चाउ टिएन चेन पहला गेम हार गए थे। पहले गेम में चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन ने लक्ष्य को 21-19 से हराया था। जिसके बाद दूसरे गेम में लक्ष्य ने कमाल का खेल दिखाते हुए अच्छी वापसी की। दूसरे गेम में लक्ष्य ने चाउ टिएन को 21-15 से हराया था।
इसके अलावा तीसरे गेम में भी लक्ष्य ने शानदार खेल दिखाते हुए शुरुआत में ही चाउ पर बढ़त बना ली थी। निर्णायक गेम में 5-4 से आगे चल रहे थे। इस बढ़त को लक्ष्य ने मैच के अंत तक बनाए रखा और क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करके इतिहास रच दिया।
सीएम योगी ने दी लक्ष्य सेन को बधाई
पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लक्ष्य सेन को बधाई दी है। योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अल्मोडा के इस खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी है।