Paris Olympics Update on Whatsapp : फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक का आगाज हो गया है। पहले दिन कई सारे इवेंट्स में मुकाबले खेले गए। शुक्रवार से टूर्नामेंट का औपचारिक आगाज हो जाएगा और इसके बाद 27 जुलाई से हर एक स्पर्धा में कई सारे मुकाबले होंगे। भारतीय दल भी पूरी तरह से ओलंपिक के लिए तैयार है। वहीं फैंस भी पेरिस ओलंपिक की हर एक जानकारी के लिए काफी उत्सुक हैं। इसको देखते हुए ही इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने एक बड़ा फैसला लिया है। आईओसी ने खास सिर्फ भारतीय फैंस के लिए एक Whatsapp चैनल लॉन्च किया है, जिस पर पेरिस ओलंपिक 2024 से जुड़ी हर एक जानकारी दी जाएगी।
पेरिस ओलंपिक में 206 देशों के लगभग 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें भारत के 117 एथलीट भी शामिल हैं। भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक में 47 महिलाएं और 65 पुरुष एथलीट हिस्सा लेंगे। भारत की तरफ से तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रेसलिंग, बॉक्सिंग, हॉकी, जैवलिन थ्रो, एथलेटिक्स और जूडोका समेत कई सारे इवेंट्स में चुनौती पेश की जाएगी।
भारतीय फैंस के लिए लॉन्च किया गया Whatsapp चैनल
भारतीय फैंस को अपने एथलीट्स और उनके परफॉर्मेंस के बारे में हर एक जानकारी मिल सके, इसके लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने एक Whatsapp चैनल लॉन्च किया है। ओलंपिक खेल के नाम से इस Whatsapp चैनल को शुरु किया गया है, जिस पर भारतीय फैंस पेरिस ओलंपिक से जुड़ी हर एक अपडेट पा सकते हैं। चैनल पर ओलंपिक ट्रिविया और टूर्नामेंट में भाग लेने वाले भारत के मशहूर खिलाड़ियों का बिहाइंड द सीन कॉन्टेन्ट भी देखने को मिलेगा।
भारत ने हॉकी में जीते हैं सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल
ओलंपिक में भारत का इतिहास काफी पुराना है। नॉर्मन प्रिचर्ड ने आजादी से पहले भारत को ओलंपिक में पहला पदक दिलाया था। इसके बाद से लगातार भारतीय एथलीट्स और टीम ने ओलंपिक में पदक जीते हैं। भारत ने ओलंपिक में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस टोक्यो 2020 के दौरान दिया था, जब भारतीय एथलीट्स ने कुल मिलाकर 7 मेडल अपने नाम किए थे। ओलंपिक इतिहास में भारत ने अभी तक सबसे ज्यादा मेडल हॉकी में जीता है। भारत ने हॉकी में कुल मिलाकर अभी तक 12 मेडल अपने नाम किए हैं।