Manika Batra Big Win vs Prithika Pavde : भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने फ्रांस की प्रिथिका पावड़े को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मनिका बत्रा ने इस मैच में काफी शानदार खेल दिखाया और फ्रांस की खिलाड़ी को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। मेजबान देश होने के नाते प्रिथिका पावड़े फैंस की फेवरिट थीं लेकिन इसका कोई भी दबाव मनिका बत्रा ने अपने ऊपर नहीं लिया और 4-0 से आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। उन्होंने 11-9, 11-6, 11-9, 11-7 से यह मैच अपने नाम किया।
अगर बात की जाए तो मनिका बत्रा की सीड प्रिथिका पावड़े से कम थी। सीडिंग में प्रिथिका पावड़े 12वें और मनिका बत्रा 18वें नंबर पर थीं। हालांकि मैच के दौरान मनिका के खेल के आगे प्रिथिका पावड़े टिक नहीं पाईं। इसके साथ ही मनिका बत्रा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। ओलंपिक इतिहास में यह पहली बार है जब भारत की किसी टेबल टेनिस प्लेयर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इस तरह मनिका बत्रा ने एक बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया है।
प्रिथिका पावड़े का जन्म भारत में हुआ था
प्रिथिका पावड़े की अगर बात करें तो वो भारतीय मूल की हैं। उनके माता-पिता पुद्दुचेरी के रहे हैं और इंडिया में डोमेस्टिक लेवल पर काफी टेबल टेनिस खेला था। हालांकि साल 2003 से उनके माता-पिता एक होटल में जॉब कर रहे थे और इसी वजह से प्रिथिका ने फ्रांस की तरफ से पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लिया और भारत की खिलाड़ी के खिलाफ ही खेला।
मनिका बत्रा से हैं काफी ज्यादा उम्मीदें
आपको बता दें कि मनिका बत्रा भारत की सबसे बेहतरीन टेबल टेनिस प्लेयर्स में से एक हैं। उनका यह तीसरा ओलंपिक है और वो चाहेंगी कि इस बार जरुर मेडल अपने नाम किया जाए। भारत के सबसे अनुभवी टेबल टेनिस प्लेयर अंचता शरत कमल का व्यक्तिगत इवेंट में सफर समाप्त हो गया है। उन्हें अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनकी चुनौती भी खत्म हो गई। अब काफी ज्यादा उम्मीद देशवासियों को मनिका बत्रा से है।