Manu Bhaker 3rd Medal Hope In Shooting : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को तीसरा मेडल भी मिल सकता है। शूटिंग में मनु भाकर भारत को यह तीसरा मेडल दिला सकती हैं। मनु भाकर ने वुमेंस 25 मीटर रैपिड पिस्टल इवेंट के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया और मेडल के मुकाबले के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया।
मनु भाकर आज अपना फाइनल मुकाबला खेलेंगी और इस दौरान उनके पास इतिहास रचने का मौका रहेगा। वो पदक की हैट्रिक लगा सकती हैं और अगर उन्होंने ऐसा किया तो ओलंपिक इतिहास में तीन पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन जाएंगी।
मनु भाकर के पास एक ही ओलंपिक में तीन मेडल जीतने का है मौका
मनु भाकर अभी तक दो मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने सबसे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता। इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीता। मनु भाकर के पास अभी एक और मेडल जीतने का मौका है। वह 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अपना तीसरा मेडल जीत सकती हैं। अगर वो 25 मीटर के इवेंट में भी पदक जीत लेती हैं तो फिर भारत के ओलंपिक इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी खिलाड़ी ने एक ही ओलंपिक में 3 मेडल अपने नाम किए हों। अभी तक किसी ने भी दो मेडल नहीं जीते हैं और मनु भाकर के पास एक ही ओलंपिक में 3-3 मेडल जीतने का मौका है।
मनु भाकर रच सकती हैं भारत के लिए इतिहास
भारत के ओलंपिक इतिहास में अभी तक किसी भी एथलीट ने अपने पूरे करियर में दो से ज्यादा मेडल नहीं जीते हैं। लेकिन मनु भाकर के पास एक ही ओलंपिक में तीन-तीन मेडल जीतने का सुनहरा मौका है। अगर वो यह कारनामा कर देती हैं तो फिर भारत के ओलंपिक इतिहास में उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। मनु भाकर ने अभी तक सिर्फ कांस्य ही जीता है। इसी वजह से वो चाहेंगी कि इस बार गोल्ड मेडल अपने नाम करें। अगर वो स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में इतिहास बनाती हैं तो फिर यह सोने पर सुहागा होगा।