Manu Bhaker qualifies for Women's 25m Pistol Final : भारत की शूटिंग स्टार मनु भाकर एक और मेडल पेरिस ओलंपिक 2024 में देश को दिला सकती हैं। उन्होंने अभी तक दो मेडल जीते हैं और अब तीसरे मेडल के लिए भी दावेदारी पेश करेंगी। मनु भाकर ने वुमेंस 25 मीटर रैपिड पिस्टल इवेंट के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया और मेडल के मुकाबले के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया।
इससे पहले ईशा सिंह 25 मीटर रैपिड पिस्टल इवेंट में चूक गईं थीं और फाइनल में जगह नहीं बना पाईं थीं लेकिन मनु भाकर ने कोई गलती नहीं की। अभी तक मनु भाकर ने दो ओलंपिक मेडल जीतकर इतिहास रचा है और वो तीसरा मेडल भी अपने नाम कर सकती हैं। कल दोपहर 1 बजे उनका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और पूरे भारत को उनसे मेडल की आस रहेगी।
मनु भाकर अभी तक दो मेडल जीतकर इतिहास रच चुकी हैं
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो मेडल जीतकर बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता। इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीता। मनु भाकर के पास अभी एक और मेडल जीतने का मौका है। वह 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अपना तीसरा मेडल जीत सकती हैं। अगर वो 25 मीटर के इवेंट में भी पदक जीत लेती हैं तो फिर भारत के ओलंपिक इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी खिलाड़ी ने एक ही ओलंपिक में 3 मेडल अपने नाम किए हों। अभी तक किसी ने भी दो मेडल नहीं जीते हैं और मनु भाकर के पास एक ही ओलंपिक में 3-3 मेडल जीतने का मौका है।
मनु भाकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड पहले ही बना चुकी हैं। आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय एथलीट ने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते हों। आज तक कोई भी भारतीय एथलीट एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीत पाया था लेकिन मनु भाकर ने यह कारनामा कर दिखाया है। अब उनके पास 3 मेडल जीतकर इस उपलब्धि को और बड़ा करने का मौका है।