Manu Bhaker On Winning 3rd Medal : पेरिस ओलंपिक 2024 में युवा निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने लगातार दो मेडल अपने नाम कर लिए हैं। मनु भाकर ने सबसे पहले व्यक्तिगत इवेंट और उसके बाद टीम इवेंट में भारत को शूटिंग में ओलंपिक मेडल दिलाया। अपनी इस उपलब्धि से वह काफी खुश हैं। मनु भाकर के पास अभी 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी एक और मेडल जीतने का सुनहरा मौका है।
आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय एथलीट ने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते हों। आज तक कोई भी एथलीट एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीत पाया था लेकिन मनु भाकर ने यह कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता और अब 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीत लिया है।
मनु भाकर ने तीसरा मेडल जीतने की संभावना को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
मनु भाकर के पास अभी एक और मेडल जीतने का मौका है। वह 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अपना तीसरा मेडल जीत सकती हैं। हालांकि इसको लेकर मनु भाकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा,
मैं काफी आभारी हूं कि दो मेडल जीतने में कामयाब रही। अगर मैं तीसरा मेडल नहीं जीत पाई तो प्लीज मुझसे नाराज मत होना।
मनु भाकर ने कई सारे रिकॉर्ड भी अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के दौरान बनाए। ओलंपिक में मेडल जीतने वाली वह पहली महिला शूटर बनीं। इसके अलावा एयर पिस्टल में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। जबकि एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं और दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर भी बनीं। ओलंपिक में व्यक्तिगत और टीम मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं।
मनु भाकर अभी तक कई सारे इवेंट्स में मेडल जीत चुकी हैं। वो कॉमनवेल्थ गेम्स और शूटिंग वर्ल्ड कप में भी सफलता हासिल कर चुकी हैं। टोक्यो ओलंपिक के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो गई थी और इसी वजह से वह मेडल नहीं जीत पाई थीं। हालांकि टोक्यो ओलंपिक की निराशा को पीछे छोड़ते हुए मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में अभी तक 2 मेडल अपने नाम कर लिए हैं।