Manu Bhaker Brand Endorsement: बिना स्पोन्सरशिप के कई ब्रांड कर रहे मनु भाकर की तस्वीरों का इस्तेमाल, पीआर टीम लेगी लीगल एक्शन

मनु भाकर
डबल मेडलिस्ट मनु भाकर की तस्वीरें (photo credit: instagram/bhakermanu)

Manu Bhaker Brand Endorsement: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर की दुनिया भर में खूब चर्चा हो रही है। मनु ने शूटिंग में भारत के नाम ओलंपिक मेडल जीतकर 12 साल का खत्म कर दिया। इसके अलावा मंगलवार को दूसरा मेडल जीतकर मनु ने इतिहास रच दिया है। मनु पहली ऐसी भारतीय महिला है जिन्होंने एक ओलंपिक में दो बार मेडल जीता है। मनु की जीत के चर्चे हर जगह है।

ऐसे में खबर सामने आई है कि मनु भाकर की पीआर टीम आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट कथित तौर पर उन ब्रांडों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है, जिन्होंने उन्हें प्रायोजित किए बिना बधाई विज्ञापनों में भाकर की तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल किया है।

कानूनी नोटिस भेजे जाने की तैयारी

एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार , भारतीय ओलंपिक पदक विजेता की तस्वीरों या वीडियो का इस्तेमाल करने वाले ब्रांडों को एथलीट के व्यक्तित्व अधिकारों के उल्लंघन के लिए कानूनी नोटिस भेजे जाने की तैयारी है। ब्रांड में कोई न कोई मशहूर चेहरा ही होता है। मशहूर हस्ती को ब्रांड के साथ प्रदर्शित करने के लिए पैसे दिए जाते हैं। क्रिकेटर और एथलीट को ब्रांड स्पॉन्सर करती है और, फिर अपने ब्रांड के साथ उन्हें दिखाती है। वही हुआ भी कि मनु की जीत के बाद कई ब्रांड्स उन्हें अपने साथ जोड़ रहे हैं। वो भी बिना स्पॉन्सर किए जो कि कानूनी रुप से गलत है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एथलीट मनु भाकर के व्यक्तित्व अधिकारों के उल्लंघन के लिए उन ब्रांडों को कानूनी नोटिस भेजे जाने की खबर सामने आई है। जिस किसी भी कंपनी ने भारतीय ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर की तस्वीरों या वीडियो का इस्तेमाल उन्हें स्पोंसर किए बिना किसी भी तरह की मार्केटिंग और विज्ञापनों में किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बिना स्पॉन्सर, बिना एग्रीमेंट के कर रहे हैं इस्तेमाल

बजाज फूड्स, कपीफिट, एलआईसी (LIC), फिटजी, बीएससी इंटीरियर्स, ओकवुड इंटरनेशनल स्कूल और किनेटो सहित कई ऐसे ब्रांड थे, जो उनकी जीत पर बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर आगे आए। लेकिन, अब तक कभी भी इन कंपनियों ने मनु भाकर को स्पॉन्सर किया है ना ही इससे पहले वह किसी भी तरह से उनके साथ कभी जुड़े थे।

यह होता है एडवरटाइजिंग का नियम

ASCI कोड के अनुसार, "विज्ञापनों में किसी व्यक्ति, फर्म या संस्थान की अनुमति के बिना, ऐसे व्यक्ति का कोई संदर्भ नहीं होना चाहिए, जो विज्ञापित प्रोडक्ट पर अनुचित लाभ प्रदान करता है या व्यक्ति, फर्म या संस्थान को इसमें शामिल करता है। यदि कभी जरुरत पड़ती है तो ASCI द्वारा, तो एडवरटाइजर और विज्ञापन एजेंसी को उस व्यक्ति, फर्म या संस्थान से स्पष्ट अनुमति लेनी होगी।

केवल इस कंपनी का करती हैं प्रचार

रिपोर्ट के अनुसार, मनु भाकर वर्तमान में केवल परफॉर्मैक्स एक्टिववियर का प्रचार करती हैं, जो एक स्पोर्ट्स गियर और फिटनेस फैशन कंपनी है। हालांकि, लगभग आधा दर्जन अन्य ब्रांड प्रायोजन सौदों के लिए उनके साथ बातचीत कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now