4 Olympics Indian shooters Won medal: भारत का गौरव मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। आपको बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल भारत की झोली में डाला है। मनु भाकर इतिहास की पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने एक ओलंपिक में 2 बार मेडल जीते हैं। बता दें कि मनु ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह का दक्षिण कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन से सामना हुआ, जिसमें मनु भाकर और सरबजोत ने कमाल दिखाकर दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल भारत के नाम किया। भारत ने अभी तक अपने दोनों मेडल शूटिंग में ही जीते हैं। तो आइए जानते हैं कि अभी तक ओलंपिक के इतिहास में कब-कब भारतीय शूटर्स का जलवा देखने को मिला:-लंदन ओलंपिक (2012)लंदन ओलंपिक 2012 में भारतीय शूटर्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया था और भारत को इन खेलों में छह मेडल दिलाए थे। खास बात ये थी कि इसमें से दो मेडल शूटिंग में आए थे। भारत के गगन नांरग ने (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल) ब्रॉन्ज मेडल और विजय कुमार ने (पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल) में सिल्वर मेडल जीता था। बता दें कि विजय कुमार ओलंपिक में देश को पिस्टल शूटिंग में मेडल दिलाने वाले पहले भारतीय निशानेबाज थे।बीजिंग ओलंपिक (2008)बीजिंग ओलंपिक साल 2008 में अभिनव बिंद्रा ने राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। अभिनव बिंद्रा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में शूटिंग में भारत का एकमात्र गोल्ड मेडल जीता था। उनके अलावा शूटिंग में आज तक कोई भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है। View this post on Instagram Instagram Postएथेंस ओलंपिक (2004)एथेंस ओलंपिक 2004 में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जन्म 29 जनवरी 1970, जैसलमेर, राजस्थान में हुआ था। भारतीय निशानेबाज राज्यवर्धन राठौड़ प्रथम भारतीय एथलीट थे जिन्होंने शूटिंग में स्वतंत्रता के बाद ओलंपिक का रजत पदक जीता था।पेरिस ओलंपिक 2024अब पेरिस ओलंपिक 2024 में जो हुआ वो किसी से छिपा नहीं है। मनु भाकर ने इतिहास रचा है। वहीं इस इतिहास रचने में उनका सबसे बड़ा योगदान दिया मिक्स्ड इवेंट में उनके साथ ब्रॉन्ज जीतने वाले सरबजोत सिंह ने। भारत को शूटिंग से इस ओलंपिक में दो मेडल मिल चुके हैं। अभी मनु का एक इवेंट बाकी है, यानी तीन मेडल लाकर मनु अपना और इस खेल का नया इतिहास लिख सकती हैं।