क्या आप जानते हैं? Paris Olympics 2024 में भाग लेने वाले एथलीट्स को मिल रही है ये खास चीजें

paris olympics 2024
एथलीट्स को मिल रही हैं ये खास चीजें (photo credit: instagram/sportbuzzbr )

Paris Olympics 2024 Athletes Khel Gaon Kit Bag: ओलंपिक 2024 का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है। इस बार ओलंपिक में भारत की ओर से कुल 117 एथलीटों को भेजा गया है। इन सभी एथलीटों से भारत को मेडल की उम्मीद है। भारत का 28 जुलाई को दूसरे दिन ही पदक तालिका में खाता खुल गया है। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं पूरी दुनिया की बात करें को ओलंपिक में इस बार 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इन एथलीटों के लिए फ्रांस ने पेरिस में पूरी तैयारी कर रखी है। पेरिस पूरी तरह से सुरक्षित किया गया है। ये सभी एथलीट पेरिस में बनाए गए ओलंपिक विलेज में रुके हुए हैं।

खिलाड़ियों के लिए खास व्यवस्था

पेरिस के ओलंपिक विलेज में खिलाड़ियों के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है। सभी भाग ले रहे एथलीटों को किट भी दिया गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन एथलीटों को ओलंपिक की ओर से किट में क्या-क्या दिया गया है? आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

ओलंपिक 2024 में भाग ले रहे एथलीटों को IOC की ओर से एक बैग दिया गया है। इस बैग के ऊपर ओलंपिक का लोगो लगा हुआ है, साथ ही एथलीट का नंबर भी उस बैग पर दर्ज है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडिया में एथलीट नंबर 360 ने अपने बैग की अनबॉक्सिंग का वीडियो डाला है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि ओलंपिक की ओर से उन्हें क्या-क्या मिला है।

ओलंपिक ने एथलीटों को दिया किट बैग

ओलंपिक की ओर से दिए गए इस बैग में सबसे पहले एक पानी की बॉटल है। इसके अलावा ओलंपिक की ओर से एक मोबाइल फोन दिया गया है। यह फोन ओलंपिक एथलीटों की सुविधा के लिए बनाया गया है। इसके अलावा एक छोटी लाल रंग की बॉटल भी दी गई है। जोकि दिखने में काफी सुंदर है। ओलंपिक की ओर से खिलाड़ियों को एक वेलकम कार्ड, पॉकिट गाइट और टॉयलेटरी बैग दिया गया है। इसके अलावा ओलंपिक ने सभी खिलाड़ियों को उनके बैग में कॉन्डम भी दिया है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now