मनु भाकर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, शेयर की अपने करियर के सभी मेडल की तस्वीर

मनु भाकर
मनु भाकर की तस्वीरें (photo credit: instagram/bhakermanu)

Manu Bhaker befitting reply to trollers: मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने के बाद से तो मानो सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। वह लगातार किसी न किसी इवेंट में शामिल हो रही हैं। पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद मनु जिस फंक्शन में जाती हैं अपना जलवा बिखेरती हैं। मनु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, उनके फैंस उनकी एक पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करती हैं। वैसे तो मनु की हर पोस्ट पर उनको अपने फैंस का प्यार ही मिलता है, लेकिन एक हालिया पोस्ट में मनु को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया था। या यूं कहें कि फैंस मनु को हमेशा मेडल के साथ देखना पसंद करते हैं।

दरअसल हुआ यह था कि मनु ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी जिसमे उन्होंने नॉर्मल लुक में अपनी तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में मनु अपने मेडल के साथ नहीं थी, जबकि मनु भाकर अक्सर अपनी तस्वीर मेडल के साथ ही शेयर की थी। मनु की बिना मेडल वाली तस्वीर को देख फैंस ने मनु से जवाब कर दिया था कि मेडल कहां है। वहीं मनु ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने फैंस या ट्रोलर्स के लिए अपने करियर के सभी मेडल की तस्वीर शेयर की है।

मनु भाकर ने अपने करियर के सभी मेडल की तस्वीर की शेयर

मनु भाकर ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में मनु अपने करियर के सभी मेडल को बेड पर सजाकर रखे हुए हैं, जो कि हर किसी के लिए गर्व की बात है। छोटी सी उम्र में इतनी उपलब्धियां अपने नाम करना कोई मामूली बात नहीं है। साथ ही मनु ने पोस्ट के कैप्शन में अपने करियर के बारे में भी बताया है। मनु ने कैप्शन में लिखा है कि मैनें 14 साल की उम्र में शूटिंग में अपना सफर शुरू किया था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने करियर में इतना आगे तक पहुंचुंगी और जितना हासिल किया है उतना हासिल करूंगी...। फैंस मनु की बहुत तारीफ कर रहे हैं और उनके बेहतर भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now