मनु भाकर जीत सकती हैं Paris Olympics 2024 में एक और पदक, इस इवेंट में पेश की मजबूत दावेदारी

Paris 2024 Olympic Games - Previews - Source: Getty
Paris 2024 Olympic Games - Previews - Source: Getty

Manu Bhaker Could Win Another Medal : भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में एक और मेडल जीत सकती हैं। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में तीसरे स्थान पर फिनिश किया है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 580-2x का स्कोर किया और अब ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

भारत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा कि रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा की जोड़ी इसी इवेंट में क्वालीफिकेशन सेक्योर नहीं कर पाई। 576-14x के स्कोर के साथ यह जोड़ी 10वें पायदान पर रही और इसी वजह से मेडल की रेस से बाहर हो गई। हालांकि मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने जरुर मेडल की आस जगा दी है। मनु भाकर इससे पहले भी एक इवेंट में कांस्य पदक जीत चुकी हैं और भारत को दूसरा मेडल भी दिला सकती हैं।

मनु भाकर शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले चार पुरुष शूटर्स ने ही ओलंपिक मेडल जीते थे लेकिन अब मनु भाकर ने भी इस लिस्ट में जगह बना ली है। भारत ने 2012 ओलंपिक में शूटिंग में आखिरी बार ओलंपिक मेडल जीता था। उसके बाद से देश को इस खेल में मेडल का इंतजार था। अब मनु भाकर ने इस इंतजार को खत्म कर दिया है।

मनु भाकर जीत चुकी हैं अभी तक कई सारे मेडल

मनु भाकर ने साल 2018 में इंटरनेशनल स्तर पर भारत के लिए मेडल जीता। इतना ही नहीं मनु आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेडल जीत चुकी हैं। 22 साल की उम्र में ही मनु करोड़पति बन चुकी हैं। 2021 के टोक्यो ओलिंपिक में मनु की पिस्टल खराब हो गई थी। 20 मिनट तक वे निशाना नहीं लगा पाईं थीं। उसके बाद पिस्टल ठीक हुई, तब भी मनु सिर्फ 14 शॉट लगा पाईं और फाइनल की रेस से बाहर हो गईं थीं। जिसकी वजह से मनु काफी दुखी हो गई थीं लेकिन उन्होंने पूरे जज्बे के साथ वापसी की और पेरिस ओलिंपिक्स में भारत को मेडल दिलाया।

पेरिस ओलंपिक में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड जीता। उन्होंने 243.2 पॉइंट स्कोर करके ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now