22 साल की उम्र में ही मनु भाकर बन गईं करोड़ों की मालकिन, नेटवर्थ के आंकड़े बेहद खास; जानें क्या हैं इनकम के सोर्स

manu bhaker
मनु भाकर की तस्वीरें (photo credit: instagram/bhakermanu, x.com/ India at Paris 2024 Olympics)

Manu Bhaker bronze medal Paris Olympics 2024 Networth: पेरिस ओलिंपिक्स में भारत की बेटी मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। ओलिंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने फाइनल में 221.7 पॉइंट्स के साथ कांस्य जीता। मनु की बात करें तो वह बेहद कम उम्र की हैं और इतनी कम उम्र में उन्होंने करोड़ों फैंस कमाने के साथ करोड़ों रुपए भी कमा लिए हैं। जिस उम्र में बच्चे अपने करियर को किस दिशा में ले जाना है यह नहीं तय कर पाते। मनु ने उस उम्र में करोड़ों की मालकिन बन गई हैं।

आपको बता दें कि 2021 के टोक्यो ओलिंपिक में मनु की पिस्टल खराब हो गई थी। 20 मिनट तक वे निशाना नहीं लगा पाईं थीं। उसके बाद पिस्टल ठीक हुई, तब भी मनु सिर्फ 14 शॉट लगा पाईं और फाइनल की रेस से बाहर हो गईं थीं। जिसकी वजह से मनु काफी दुखी हो गई थीं लेकिन उन्होंने पूरे जज्बे के साथ वापसी की और पेरिस ओलिंपिक्स में भारत को मेडल दिलाया। पेरिस ओलंपिक में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड जीता। उन्होंने 243.2 पॉइंट स्कोर करके ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया। कोरिया की ही किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 241.3 पॉइंट बनाए।

12 साल का सूखा किया खत्म

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए मनु भाकर ने पहला मेडल जीतकर शूटिंग में 12 साल का सूखा खत्म किया। 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल भारत को दुनियाभर में गौरवांन्वित महसूस कराया। मनु की उम्र मात्र 22 साल है लेकिन अपनी प्रतिभा की वजह से दुनिया में छा गई हैं।

22 साल की उम्र में बन गईं करोड़पति

आपको बता दें कि मनु भाकर ने साल 2018 में इंटरनेशनल स्तर पर भारत के लिए मेडल जीता। इतना ही नहीं मनु आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेडल जीत चुकी हैं। 22 साल की उम्र में ही मनु करोड़पति बन चुकी हैं।

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार टूर्नामेंट्स की राशि, इनामी राशि, एंडोसर्मेंट्स और स्पॉन्सरशिप से मिलने वाला पैसा सभी मिलाकर मनु भाकर की नेटवर्थ कुल 12 करोड़ रुपये है। मनु भारत में शूटिंग की पोस्टर गर्ल हैं। वहीं अगर सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता की बात करें तो इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके 2 लाख फॉलोअर हैं और एक्स पर डेढ़ लाख फॉलोअर हैं।

हरियाणा सरकार ने किया था सम्मानित

कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने के बाद मनु भाकर को हरियाणा सरकार ने सम्मानित किया था और दो करोड़ रुपये दिए थे। उन्हें टूर्नामेंट्स जीतने पर भी इनामी राशि मिलती हैं। मनु भाकर को ओजी क्यू स्पॉन्सर करता है। इतना ही नहीं कंपनी मनु की ट्रेनिंग से लेकर उनके टूर्नामेंट की ट्रेनिंग का खर्चा भी उठाती है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now