मनु भाकर समेत इन 4 को मिलेगा खेल रत्न, 32 खिलाड़ी पाएंगे अर्जुन अवार्ड; नहीं शामिल कोई भी क्रिकेटर

Neeraj
Double Olympic Bronze Medal Winning Shooter Manu Bhaker Arrives Home To Grand Reception - Source: Getty
Double Olympic Bronze Medal Winning Shooter Manu Bhaker Arrives Home To Grand Reception - Source: Getty

Manu Bhaker selected for Khel Ratna: खेल मंत्रालय ने नए साल पर दिए जाने वाले सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार और अर्जुन अवार्ड पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट जारी कर दी है। भारत की मशहूर निशानेबाज मनु भाकर को खेल रत्न के लिए चुना गया है। मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे और अब उन्हें भारतीय खेलों का सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा। उनके साथ ही तीन और लोगों को खेल रत्न के लिए चुना गया है। जब नामांकन की लिस्ट जमा हो रही थी तो शुरुआती लिस्ट में मनु का नाम ही नहीं था। हालांकि, उन्होंने दोबारा अपना नामांकन भरा था और अब उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार के लिए चुना गया है।

Ad

पुरूष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न दिया जाएगा। पेरिस ओलंपिक में हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने में सफलता हासिल की थी। पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालम्पिक में टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। यह उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिये कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं ।

Ad

18 साल के गुकेश हाल ही में सबसे युवा विश्व चैंपियन बने हैं और शतरंज की दुनिया में उन्होंने भारत को गर्व करने का मौका दिलाया है। अर्जुन अवार्ड हासिल करने वालों में अधिकतर एथलीट पैरालम्पिक में अवार्ड जीतने वाले हैं। ओलंपिक अवार्ड विजेताओं को भी ये पुरस्कार मिल रहा है। हालांकि, क्रिकेट से किसी को अर्जुन अवार्ड नहीं मिला है।

ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 के विजेता

डी गुकेश (शतरंज), हरमनप्रीत सिंह (हॉकी), प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स), मनु भाकर (शूटिंग)

अर्जुन अवार्ड 2024 के विजेता

एथलेटिक्स- ज्योति याराजी और अन्नू रानी

बॉक्सिंग- नीटू, स्वीटी, वंतिका अग्रवाल

हॉकी- सलीमा टेटे, अभिषेक, संजय, जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह

शूटिंग- स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह

स्क्वैश- अभय सिंह

तैराकी- साजन प्रकाश

कुश्ती- अमन सहरावत

पैरा-तीरंदाजी- राकेश कुमार

पैरा-एथलेटिक्स- प्रीति पाल, जीवनजी दीप्ति, अजीत सिंह, सचिन खिलारी, धर्मबीर, प्रणव सूरमा, एच होकाटो सेमा, सिमरन, नवदीप,

पैरा-बैडमिंटन- नितेश कुमार, थुलासिमथी मुरुगेसन, नित्या श्री सुमति सिवन, मनीषा रामदास,

पैरा-जूडो- कपिल परमार

पैरा-शूटिंग- मोना अग्रवाल, रूबीना फ्रांसिस

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications