मनु भाकर के पिता को आया गुस्सा, खेल रत्न अवॉर्ड को लेकर निकाली भड़ास; कही बड़ी बात

Double Olympic Bronze Medal Winning Shooter Manu Bhaker Arrives Home To Grand Reception - Source: Getty
Double Olympic Bronze Medal Winning Shooter Manu Bhaker Arrives Home To Grand Reception - Source: Getty

Manu Bhaker's father angry after her daughter snub from Khel Ratna award: एथलीट मनु भाकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल पेरिस ओलंपिक में हॉकी टीम को पदक दिलाने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह और गोल्ड मेडल जीतने वाले हाईजंपर प्रवीण कुमार के नाम की सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए की गई है। जबकि पेरिस ओलंपिक में ही पदक जीतने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले और पहलवान अमन सेहरावत को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की गई है।

वहीं पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर के नाम की सिफारिश शीर्ष खेल पुरस्कार के लिए नहीं की गई है। बताया जाता है कि मनु ने खेल रत्न के लिए आवेदन नहीं किया, लेकिन खेल मंत्रालय ने भी इस पुरस्कार के लिए उनके नाम पर स्वत: संज्ञान नहीं लिया। हालांकि मनु के पिता रामकिशन भाकर का कहना है कि मनु ने खेल रत्न के लिए आवेदन किया था।

खेल रत्न मामले पर मनु भाकर के पिता ने कही बड़ी बात

खेल रत्न के दावेदारों की लिस्ट में अपनी बेटी के नाम को ना देखकर मनु भाकर के पिता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्पोर्ट्स तक के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर आपको पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी है तो एक ओलंपिक में 2 पदक पाने का क्या मतलब है? एक सरकारी अधिकारी निर्णय ले रहा है और समिति के सदस्य चुप हैं और अपनी राय नहीं दे रहे हैं। मुझे समझ नहीं आया। क्या आप इस तरह से एथलीटों को प्रोत्साहित कर रहे हैं? हमने पुरस्कार के लिये आवेदन किया था लेकिन समिति से कुछ नहीं सुना। माता-पिता अपने बच्चों को खेलने के लिए क्यों प्रोत्साहित कर रहे हैं, उन्हें सरकार में आईआरएस अधिकारी बनने के लिए उन्हें धक्का देना चाहिए।

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रचा था इतिहास

मनु भाकर आजाद भारत के इतिहास में किसी एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। आने वाले समय में उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और मनु ने भी कहा है कि अब उनका टारगेट अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना है। पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद, शरबजोत सिंह के साथ मिलकर शूटिंग में ही एक और मेडल जीता था। मनु को डांस करना पसंद है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि भविष्य में वो मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग करना चाहती हैं। इसके अलावा उन्हें घुड़सवारी का भी शौक है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications