अपनी बायोपिक में किसे देखना चाहती हैं मनु भाकर, खुद बताया नाम और इसकी खास वजह

मनु भाकर
मनु भाकर की तस्वीरें ( photo credit: instagram/ bhakermanu)

Manu Bhaker Biopic Actress: पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद मनु भाकर देश में एक नई खेल सनसनी बन गई हैं। मनु एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं। पेरिस ओलंपिक में धमाल मचाने के बाद मनु भाकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। वहीं मनु सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने इवेंट और अपने इंटरव्यू के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

Ad

पेरिस ओलंपिक के बाद से मनु की ब्रांड वैल्यू के साथ- साथ फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त बढोतरी हुई है। मनु लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रही हैं, जहां उनके जीवन, उनके खेल और निजी लाइफ से सवाल पूछे गए और हर सवाल का उन्होंने बखूबी जवाब भी दिया। वहीं मनु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मनु ने अपनी बायोपिक के बारे में बताते हुए अपने रोल के लिए एक्ट्रेस का नाम भी बताया है।

मनु भाकर ने अपनी बायोपिक में इस एक्ट्रेस का लिया नाम

जब भी कोई खिलाड़ी उभरकर सामने आता है तो फिल्म इंडस्ट्री में उसकी बायोपिक की भी खबरें आने लगती हैं। इस समय मनु भाकर खेल जगत की सनसनी खिलाड़ी बन चुकी हैं, ऐसे में उनकी भी बायोपिक की कई खबरें सामने आईं। खबरें थी कि मनु भाकर फिल्मों में भी नजर आ सकती हैं। वहीं एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए मनु भाकर ने कई सवालों के बखूबी जवाब दिए।

Ad

अनन्या पांडे को अपने रोल में देखना पसंद करूंगी- मनु भाकर

इंटरव्यू के दौरान मनु भाकर से पूछा गया कि अगर आपकी बायोपिक बनती है तो आप किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने रोल में देखना पसंद करेंगी। इस सवाल का जवाब देते हुए मनु ने कहा कि अगर मेरी बायोपिक आती है तो मैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को अपना रोल प्ले करते हुए देखना पसंद करूंगी। उनका अभिनय मुुझे काफी पसंद आता है और मुझे लगता है कि वह इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट भी हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications