मनु भाकर का जबरदस्त अंदाज, हाथ में गन लिए पूरे जोश में आईं नजर; इंस्टाग्राम पर शेयर की खास तस्वीर

मनु भाकर
मनु भाकर की तस्वीरें (photo credit: instagram/bhakermanu)

Manu Bhaker Special Pic on Instagram : मनु भाकर के नाम से शायद ही कोई परिचित ना हो। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में एक नहीं, बल्कि दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, जिसकी हर किसी ने तारीफ की थी। वह ओलंपिक 2024 में भारत से दो मेडल जीतने वाली अकेली एथलीट बनीं। शानदार प्रदर्शन के चलते मनु भाकर ने देश के हर घर में अपनी खास पहचान बना ली है, या यूं कहें कि मनु भाकर ने शूटिंग खेल को भारत में पहचान दिलाई है। मनु भाकर ने अपने खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भारत के लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। फैंस मनु भाकर को फिर से खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं। मनु भाकर भी अपने आपको पहले से ज्यादा मजबूत बनाने में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में मनु भाकर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह अपने खास अंदाज में नजर आ रही हैं।

Ad

हाथ में गन लिए पूरे जोश में नजर आईं मनु भाकर

मनु भाकर ने बुधवार दोपहर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह अपने खास अंदाज में नजर आ रही हैं। मनु भाकर की इंस्टाग्राम स्टोरी में आप देख सकते हैं कि वह हाथों में गन लिए हुए हैं, और यह तस्वीर शायद उनकी प्रैक्टिस के दौरान की है। मनु भाकर खुद को तैयार करने में लगी हुई हैं, और पहले से ज्यादा तैयारी के साथ वह प्रतियोगिता में उतरने वाली हैं।

मनुु भाकर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी (photo credit: instagram/bhakermanu)
मनुु भाकर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी (photo credit: instagram/bhakermanu)

मनु भाकर का शूटिंग करियर

मनु भाकर ने अपने शूटिंग करियर में कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं। ISSF वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप, ISSF वर्ल्ड कप, एशियाई चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स में कई मेडल उनके नाम हैं। मनु भाकर ने 2022 एशियाई खेलों और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। पेरिस ओलंपिक 2024 में भी उन्होंने अपनी जीत का परचम लहराया था।

मनु भाकर के परिवार की बात करें तो उनके पिता का नाम राम किशन है, मां का नाम सुमेधा है मनु भाकर ने अपनी पढ़ाई हरियाणा के गोरिया गांव में स्थित यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है। अब वह खेल के साथ-साथ पीएचडी की तैयारी में भी लगी हुई हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications