मनु भाकर बनेंगी 'डॉक्टर',मां का सपना करेंगी पूरा; जन्मदिन पर पढ़ें दिलचस्प किस्सा

मनु भाकर
मनु भाकर की तस्वीर (photo credit: instagram/bhakermanu)

Manu Bhaker will fulfill mother dream: भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं। मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में हुआ था। मनु भाकर ने अपनी पढ़ाई यूनिवर्सल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की थी। उनके पिता मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं और उनकी मां एक टीचर हैं। मनु भाकर ने शूटिंग खेल में अपना भविष्य बनाया और देश के लिए काफी नाम कमाया है। हालांकि, अपनी मां की ख्वाहिश को पूरा करना अभी उनके लिए बाकी है। शायद ही आपको पता हो कि शूटिंग में भविष्य बनाने वाली मनु भाकर की मां अपनी बेटी को शूटिंग के साथ-साथ एक खास फील्ड में भी देखना चाहती हैं। मनु भाकर के बर्थडे के मौके पर आपको यह दिलचस्प किस्सा बताते हैं।

Ad

मां का सपना पूरा करेंगी मनु भाकर

मनु भाकर की मां की ख्वाहिश के बारे में आप सोच रहे होंगे कि बेटी शूटिंग में कई मेडल हासिल कर चुकी हैं, फिर मनु भाकर की मां की ख्वाहिश क्या है? दरअसल, मनु भाकर की मां चाहती हैं कि उनकी बेटी के नाम के आगे 'डॉक्टर' लगे। इस किस्से के बारे में मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक के समय अपने सम्मान में डीएसआरए द्वारा आयोजित डिनर के दौरान बताया था। मनु भाकर ने शो के दौरान कहा था, "मेरी मां चाहती हैं कि मेरे नाम के आगे 'डॉक्टर' लगे, और यही वजह है कि मैं PhD करना चाहती हूं।" मां का सपना पूरा करने के लिए मनु भाकर पिस्टल के साथ-साथ पढ़ाई भी करेंगी।

मनु भाकर अपनी पीएचडी की पढ़ाई कब शुरू करेंगी इस बात की अभी जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं। उन्होंने 2024 के पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के सिंगल्स और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर शानदार प्रदर्शन कर एक सफल खिलाड़ी साबित हुईं। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से नवाजा गया। पेरिस ओलंपिक के बाद उनकी नेटवर्थ में भी बड़ा इजाफा हुआ है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications