Manu Bhaker pictures in ethnic dress: भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर के नाम से आज के समय में कौन परिचित नहीं है। मनु भाकर खेल जगत के साथ-साथ सोशल मीडिया स्टार भी हैं। मनु भाकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तमाम तस्वीरें मौजूद हैं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।
गौरतलब है कि मनु भाकर हमेशा ही सिंपल लुक कैरी करती हैं, और सिंपल लुक में भी वह बॉलीवुड किड्स से कम नहीं लगती हैं। आप भी अगर सिंपल लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का है। इस कड़ी में हम आपको मनु भाकर की एथनिक ड्रेस की तस्वीरें दिखाएंगे। एथनिक ड्रेस में भी मनु भाकर बॉलीवुड किड्स को कड़ी टक्कर देती हैं।
मनु भाकर की पांच खूबसूरत तस्वीरें
जब मनु भाकर देश के सबसे बड़े शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंची थीं, तब उन्होंने यह साड़ी पहनी थी। इस तस्वीर को मनु भाकर ने 17 सितंबर 2024 को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया था। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मनु भाकर की साड़ी जितनी सिंपल है, उतनी ही सोबर भी लग रही है। साड़ी लुक में मनु भाकर बहुत ही सुंदर लग रही हैं।
मनु भाकर ने दिसंबर महीने में इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया था। इस तस्वीर में मनु भाकर येलो कलर की एथनिक ड्रेस में नजर आ रही हैं। मनु भाकर इस ड्रेस में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं। सिंपल सी ड्रेस में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।
मनु भाकर ने साल के अंत में 31 दिसंबर 2024 को यह तस्वीर शेयर की थी। ब्लैक कलर के हाइनेक के साथ उन्होंने ब्लैक और पिंक कलर के फ्लॉवर वाली साड़ी को कैरी किया हुआ है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मनु भाकर ने कोई भी मेकअप अप्लाई नहीं किया है। बिना मेकअप और सिंपल साड़ी में मनु भाकर बॉलीवुड किड्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं।
खेल रत्न अवार्ड समारोह में मनु भाकर ने रेड कलर की साड़ी कैरी की थी, इस साड़ी के ऊपर उन्होंने ब्लैक कलर का ओवरकोट पहन रखा है। साड़ी देखने में बहुत ही सिंपल है लेकिन मनु भाकर पर यह साड़ी खूब जच रही है।
मनु भाकर इस तस्वीर में ऑरेंज कलर के सूट पहने हुए हैं, जिसमें सफेद धागे से कढ़ाई की गई है। सूट लुक के साथ मनु भाकर ने कोई भी मेकअप या फिर हैवी ज्वेलरी कैरी नहीं की है। फिर भी वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।