Manu Bhaker special post on Women's day: भारतीय शूटर मनु भाकर खेल जगत का जाना-माना नाम हैं। मनु भाकर ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भारत के हर घर में अपनी पहचान बना ली है। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद उनकी लोकप्रियता के साथ-साथ उनकी नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है। मनु भाकर की सफलता के पीछे उनके माता-पिता का बहुत सहयोग रहा है। वह अपनी मां के बेहद करीब हैं और उन्होंने कई इंटरव्यू में इस बारे में भी बताया है।
आज, यानी 8 मार्च को देश भर में महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर मनु भाकर ने अपने जीवन की सबसे खास महिला का शुक्रिया अदा करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
अपनी लाइफ की सबसे खास महिला के लिए लिखा इमोशनल नोट
शनिवार शाम, मनु भाकर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां और दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं। शेयर की गई तस्वीरों में मनु बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं, और बहुत सुंदर भी लग रही हैं। महिला दिवस पर अपनी पसंदीदा महिला को डेडिकेट करते हुए उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती - जैसा कि हमारी संस्कृति में दर्शाया गया है, समृद्धि, शक्ति और ज्ञान का प्रतीक हैं।
मनु भाकर ने कैप्शन में फीलिंग्स बयां करते हुए आगे लिखा जब कोई महिला आगे बढ़ने का फैसला करती है, तो वह क्या हासिल कर सकती है, इसकी कोई सीमा नहीं है। मैं अपने जीवन में इन महिलाओं को पाकर बहुत आभारी हूं। वे मुझे पूरा करती हैं! मेरी सभी प्यारी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं, मेरे साथ होने के लिए धन्यवाद।"
मनु भाकर ने बेहद कम उम्र में कमाया देश भर में नाम
पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर के नाम की गूंज खूब सुनाई पड़ी। मनु भाकर ने 2024 पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, जिनमें से एक मेडल उन्होंने सिंगल विमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था। वहीं, दूसरा मेडल मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था। शानदार प्रदर्शन के चलते मनु भाकर को ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।