Paris Olympics 2024 Javelin throw Final: पेरिस ओलंपिक में एथलेटिक्स के अलग-अलग इवेंट शुरू हो चुके हैं। मंगलवार (6 अगस्त) को जैवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की ओर से टोक्यो 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम फाइनल राउंड में जगह पक्की कर ली है। क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के नीरज चोपड़ा 89.34 मीटर के शानदार थ्रो के साथ सबसे लंबी दूरी तय करने वाले खिलाड़ी रहे, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 86.59 मीटर थ्रो के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे।
अब गुरूवार को खिलाड़ियों के बीच मेडल के लिए भिड़ंत होने वाली है। इसी दौरान फैंस को नीरज और अरशद के कारण भारत और पाकिस्तान की टक्कर का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल स्टेट डी फ्रांस में खेला जाएगा, जिसके लिए 12 खिलाड़ी क्वालीफाई हुए हैं।
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के मुकाबले को लाइव कब, कहां और कैसे देखें?
पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा। भारत में आप टीवी पर स्पोर्ट्स18 पर इसका लुत्फ ले सकते हैं, जबकि मोबाइल पर मजा लेने के लिए जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट का विकल्प भी उपलब्ध है।
दोनों में से किसका पलड़ा भारी
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच प्रतिद्वंदिता लगभग 8 साल पहले 2016 के साउथ एशियन गेम्स में शुरू हुई थी, जिसमें चोपड़ा पहले स्थान पर और नदीम तीसरे स्थान पर रहे थे। इसके बाद उसी साल एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा दूसरे और नदीम तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, फिर वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016 में भी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था, जबकि अरशद फाइनल में जगह नहीं बना सके थे और 30वें स्थान पर रहे थे।
साल 2017 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप नीरज चोपड़ा पहले और अरशद नदीम 7वें स्थान पर रहे थे। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी पहले और नदीम 8वें स्थान पर रहे। एशियन गेम्स 2018 में भी नीरज ने नदीम से बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 में चोपड़ा पहले पर और नदीम 5वें स्थान पर रहे। इसके बाद, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारतीय खिलाड़ी दूसरे और पाकिस्तानी खिलाड़ी 5वें पर, जबकि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भी भारतीय खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया और पहला स्थान हासिल किया।
हालांकि, पिछले कुछ समय में अरशद ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है और वह 90 मीटर थ्रो के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं, जबकि नीरज ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। अब देखना होगा कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पेरिस में खेले जाने वाले फाइनल राउंड में कौन बेहतर साबित होगा।