Neeraj Chopra on Not Playing in Paris Diamond Legaue : पेरिस ओलंपिक 2026 के आगाज में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। इसी वजह से दुनिया भर के एथलीट्स सबसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ओलंपिक में भारत की सबसे बडी उम्मीद नीरज चोपड़ा भी पूरी तरह से अपना फोकस केवल इसी इवेंट पर कर रहे हैं। उन्होंने इसी वजह से पेरिस डायमंड लीग में भी हिस्सा नहीं लिया। इसकी जानकारी खुद नीरज चोपड़ा ने ही दी है।
दरअसल जब ये खबर सामने आई कि नीरज चोपड़ा पेरिस डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लेंगे तो फिर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। फैंस को उनकी इंजरी की चिंता होने लगी कि कहीं नीरज चोपड़ा इंजरी का तो शिकार नहीं हैं। हालांकि अब नीरज चोपड़ा ने एक ट्वीट के जरिए सभी आशंकाओं को दूर कर दिया है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनजर उन्होंने पेरिस डायमंड लीग में नहीं खेलने का फैसला किया।
मेरा पूरा ध्यान अभी ओलंपिक गेम्स पर है - नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा के मुताबिक पेरिस डायमंड लीग उनके क्रिकेट कैलेंडर का हिस्सा था ही नहीं। उन्होंने कहा,
हैलो, मैं बस ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि पेरिस डायमंड लीग इस सीजन मेरे कंपटीशन के कैलेंडर में नहीं था। इसलिए मैंने इससे अपना नाम वापस नहीं लिया है, बल्कि मैं ओलंपिक गेम्स की तैयारियों पर अपना पूरा फोकस कर रहा हूं। आपके सपोर्ट और इस बात को समझने के लिए शुक्रिया। जितने भी एथलीट्स इसमें हिस्सा ले रहे हैं, मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
आपको बता दें कि 26 साल के नीरज चोपड़ा पिछले कुछ महीने से ग्रोइन इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी वजह से वो काफी एहतियात बरत रहे हैं और हर एक कंपटीशन में हिस्सा नहीं लेते हैं। इन सबके बीच नीरज चोपड़ा ने अपने स्वास्थ्य पर काफी ध्यान दिया है और वो पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं।
नीरज चोपड़ा का पेरिस ओलंपिक के लिए पूरी तरह से फिट होना काफी जरुरी हो जाता है। इसकी वजह यह है कि उन्होंने पिछली बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया था और इस बार भी गोल्ड मेडल के लिए इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद वही हैं।