Neeraj Chopra finished second in Diamong League Final 2024: ब्रसेल्स के किंग बॉडॉइन स्टेडियम में शनिवार (14 सितंबर) को भारत के जेवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में चैंपियन बनने से चूक गए। फाइनल में नीरज को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 87.86 मीटर का थ्रो किया लेकिन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स के थ्रो से 1 सेंटीमीटर पीछे रह गए। इस तरह नीरज दो साल पहले जीती गई डायमंड ट्रॉफी को फिर से हासिल करने से चूक गए। पीटर्स ने अपने पहले ही प्रयास में 87.87 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल में किया दूसरा स्थान हासिल
डायमंड लीग के जेवलिन थ्रो के फाइनल में सात एथलीट हिस्सा ले रहे थे लेकिन उनमें से कुछ ही टॉप में आने के दावेदार थे, जिसमें एक नाम नीरज चोपड़ा का था। नीरज ने अपने पहले प्रयास में 86.82 मीटर का थ्रो किया। इसके बाद, उनका दूसरा थ्रो 83.49 मीटर का ही रहा। हालांकि, नीरज ने अपने तीसरे थ्रो में पूरा जोर लगाया और 87.86 मीटर की दूरी तय करने में सफल रहे, जो उनके लिए सभी प्रयास में सर्वश्रेष्ठ भी रहा। हालांकि, पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले एंडरसन पीटर्स ने अपने पहले ही प्रयास में 87.87 मीटर का थ्रो कर दिया, जो उनको पहला स्थान दिलाने के लिए काफी साबित हुआ।
इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा इस सीजन में अपनी फिटनेस को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह अपनी कमर की चोट को ठीक करने के लिए जल्द ही डॉक्टर से मिलेंगे। उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस सीजन नीरज चोपड़ा 90 मीटर के आंकड़े को हासिल कर लेंगे लेकिन उनकी फिटनेस ने ऐसा नहीं होने दिया। पेरिस ओलंपिक में भी नीरज को दूसरा स्थान ही हासिल हुआ था और वह सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे थे। वह पाकिस्तान के अरशद नदीम से पीछे रह गए थे, जिन्होंने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता था। हालांकि, अरशद डायमंड लीग के फाइनल का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि वह क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।