Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: फाइनल से पहले नदीम को पकिस्तान में मिला खास सपोर्ट, मिस्बाह से बाबर आजम तक सभी ने दी शुभकामनाएं

नीरज चोपड़ा
Neeraj Chopra, Arshad Nadeem photos (photo credit: x.com/Richard Kettleboro ashis prarajugh,)

Paris olympics 2024 Neeraj Chopra Vs Arshad Nadeem: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक को आज 13 दिन पूरे हो गए है। आज का दिन भारत के साथ- साथ पाकिस्तान के लिए भी बहुत खास है। सभी भारतीयों की निगाहे नीरज चोपड़ा के ऊपर टिकी हैं। जहां आज भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा गोल्ड के लिए मैदान में अपना जोर लगाएंगे। वहीं करोड़ों पाकिस्तानियों की आस अरशद नदीम से जुड़ी हुई है।

टीम के कई खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं

पाकिस्तान के कई क्रिकेटर भी अरशद के सपोर्ट में उतरे हैं। कई बड़े नामों ने अरशद नदीम को शुभकामनाएं दी। टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान शान मसूद ने अरशद नदीम को फाइनल में क्वालीफाई करने पर सबसे पहले बधाई दी है। इसके साथ ही आगामी मुकाबले के लिए उन्होंने कहा ''हमारी नेक तमन्नाएं, हमारी दुआएं आपके साथ हैं। काफी बेचैनी से हम भी इंतजार कर रहे हैं। इंशाल्लाह पूरी उम्मीद है आप पाकिस्तान के लिए मेडल लेकर आएंगे। आपकी उपलब्धियां पाकिस्तान के लिए जितना बोलूं उतना कम है। आप एक रोल मॉडल हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि आप पाकिस्तान को मेडल दिलाएंगे और 8 अगस्त को पाकिस्तान का झंडा भी लहराएंगे। आल द बेस्ट अरशद नदीम

उप कप्तान सऊद शकील ने अरशद नदीम को दी बधाईं

शान मसूद के अलावा हाल ही में पाकिस्तान की टेस्ट टीम के उप कप्तान बनाए गए युवा खिलाड़ी सऊद शकील ने कहा है, ''अरशद नदीम को फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद। हम सबको उम्मीद हैं कि आप पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान को जीत दिलाएंगे और पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे। वहीं बाबर आजम का भी वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने अरशद नदीम को विश किया है।

मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस ने अशरद नदीम को बधाईं दी

इसके साथ ही मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस ने अशरद नदीम को बधाईं दी और कहा कि हम सबको अशरद नदीम पर फक्र है। वह भाला फेकेंगे और पाकिस्तान को मेडल दिलाएंगे। अशरद आप जहां तक पहुंचे हैं बहुत बड़ी बात है हम सब आपके साथ हैं। आपकी जीत के लिए दुआ करेंगे। इंशाअल्लाह आप जीतेंगे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now