Neeraj Chopra Paris Olympics: खेलों के महाकुंभ यानि ओलंपिक के शुरू होने में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं। 26 जुलाई से पेरिस में ओलंपिक 2024 की शुरुआत होने वाली है। पेरिस ओलंपिक में भारत के 28 एथलेटिक्स पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। ओलंपिक के आगाज से पहले भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। नीरज खेल के महाकुंभ में भारतीय एथलेटिक्स टीम (Indian Team) की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
नीरज चोपड़ा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
ओलंपिक के आगाज से पहले नीरज चोपड़ा को यह जिम्मेदारी मिलना काफी सम्मान की बात है। एथलेटिक्स दल को लीड करने की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब नीरज चोपड़ा पर अब दोबारा देश के लिए मेडल लाने की जिम्मेदारी बढ़ गई है। नीरज पेरिस में भी टोक्यो जैसा कारनामा करना चाहेंगे और जैवलिन थ्रो में भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीतने के लिए पूरी जान लगाते हुए नजर आएंगे।
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में कमाल करने के लिए हाल ही में बड़ा फैसला भी किया है। उन्होंने पेरिस डायमंड लीग के अंतिम चरण से खुद को दूर रखा है। नीरज ने अपनी तैयारियों को देखते हुए यह फैसला लिया है। नीरज की तैयारियों और उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पूरे देश को उनसे दूसरे गोल्ड मेडल की उम्मीद है। नीरज ने हाल ही में हुए जैवलिन टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया है। नीरज का सपना है कि वह 90 मीटर की दूरी को पार कर सके। ऐसे में वह इस दूरी को पेरिस ओलंपिक में हासिल करना चाहेंगे। नीरज अगर ऐसा करने में कामयाब रहे तो उन्हें भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड में दूसरा गोल्ड लाने से कोई नहीं रोक सकता है।
भारतीय दल में है 28 एथलेटिक्स
नीरज चोपड़ा को जिस भारतीय एथलेटिक्स दल की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। उनमें कुल 28 खिलाड़ी मौजूद हैं। भारतीय एथलेटिक्स दल में 17 पुरुष और 11 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। एथलेटिक्स टीम में अविनाश साबले, तेंजिदर पाल सिंह तूर, ज्योति याराजी जैसे कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं जिनसे भारतीय टीम को पदक की उम्मीद रहेगी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक में कुल कितने पदक अपने नाम कर पाती है।