निखत जरीन के लिए मुश्किल हुई Paris Olympics 2024 में मेडल जीतने की राह, इन दिग्गजों से हो सकता है सामना

Boxing - Commonwealth Games: Day 10 - Source: Getty
निखत जरीन के ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं

Nikhat Zareen Draw at Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए निखत जरीन के ओलंपिक ड्रॉ का ऐलान हो गया है। इस बार जिस हिसाब से निखत जरीन को ड्रॉ मिला है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनके लिए ओलंपिक मेडल की राह आसान नहीं रहने वाली है। अगर उन्हें ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रचना है तो फिर इसके लिए दुनिया की दिग्गज बॉक्सर्स को हराना होगा।

निखत जरीन वुमेंस 50 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लेंगी और इस बार उनसे मेडल की काफी उम्मीद है। निखत बॉक्सिंग की पूर्व महिला वर्ल्ड कप चैंपियन रह चुकी हैं। वह साल 2022 में वर्ल्ड नंबर 1 महिला बॉक्सर भी बनीं थी। इसी वजह से उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं। निखत जरीन ने कुछ समय पहले ही कहा था कि वह देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं।

निखत जरीन को कई दिग्गजों का सामना करना पड़ेगा

पेरिस ओलंपिक के दौरान हालांकि निखत को काफी मुश्किल ड्रॉ मिला है और इसी वजह से उनके लिए मेडल जीत पाना इतना भी आसान नहीं होगा। अगर हम निखत जरीन के मुकाबलों की बात करें तो राउंड ऑफ 32 में उनका सामना जर्मनी की मुक्केबाज मैक्सी क्लोएट्जर से होगा। इसके बाद राउंड 16 में चीन की WU YU से हो सकता है। अगर निखत जरीन इन दोनों मुक्केबाजों से पार पाकर किसी तरह क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाती हैं तो फिर उन्हें थाइलैंड की सी रकसत का सामना करना पड़ेगा। अगर निखत सेमीफाइनल में जगह बनाती हैं तो फिर उनका मैच ब्राजील की बी अलमेडा से हो सकता है।

भारत ने कई सारे बेहतरीन मुक्केबाजों को भेजा है जो इस बार ओलंपिक में मेडल जीत सकते हैं। जिन-जिन बॉक्सर्स को भेजा गया है, उनमें से कई बॉक्सर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सारी प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। इसी वजह से इनसे उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं। पेरिस ओलंपिक में भारत के 6 बॉक्सर मेडल के लिए अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे। ऐसे में बॉक्सिंग इस बार ओलंपिक में भारत को बड़ी सफलता दिला सकती है। निखत जरीन के अलावा वुमेंस कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन पर भी सबकी निगाहें रहने वाली हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications