𝗗𝗲𝗳𝗲𝗮𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗡𝗶𝗸𝗵𝗮𝘁 𝗭𝗮𝗿𝗲𝗲𝗻 : भारत की स्टार मुक्केबाज निखत जरीन पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो गई हैं। राउंड ऑफ 16 में निखत जरीन को नंबर एक वरीयता प्राप्त मुक्केबाज से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही निखत जरीन का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूट गया है। निखत जरीन को 5-0 से हार का सामना करना पड़ा और उनकी चुनौती यहीं पर समाप्त हो गई है।
पेरिस ओलंपिक 2024 के आगाज से पहले निखत जरीन से काफी ज्यादा उम्मीद लगाई गई थी। वो भारत की स्टार एथलीट्स में से एक थीं। सबको लगता था कि निखत जरीन जरुर इस बार मेडल लेकर आएंगी लेकिन जब उनके ओलंपिक ड्रॉ का ऐलान हुआ था, तभी सबको लग रहा था कि उनकी राह काफी मुश्किल होने वाली है। राउंड ऑफ 32 में उनका सामना जर्मनी की मुक्केबाज मैक्सी क्लोएट्जर से हुआ और राउंड ऑफ 16 में चीन की WU YU से हुआ, जिनके खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही वो अब मेडल की दौड़ से बाहर हो गई हैं।
निखत जरीन का मेडल जीतने का टूटा सपना
निखत बॉक्सिंग की पूर्व महिला वर्ल्ड कप चैंपियन रह चुकी हैं। वह साल 2022 में वर्ल्ड नंबर 1 महिला बॉक्सर भी बनीं थी। इसी वजह से हर एक देशवासी की निगाह उनके ऊपर थी लेकिन वो चीन की चुनौती से पार नहीं पा सकीं। भले ही राउंड ऑफ 16 से ही निखत जरीन बाहर हो गईं लेकिन इसके बावजूद उनकी काफी तारीफ की जा रही है।
आपको बता दें कि भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन अभी तक पेरिस ओलंपिक 2024 में उतना अच्छा नहीं रहा है। अमित पंघाल और जैस्मीन लेम्बोरिया का सफर समाप्त हो चुका है। अब निखत जरीन भी बाहर हो चुकी हैं। अब निशांत देव और लवलीना बोरगोहेन से उम्मीद है। लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान पदक अपने नाम किया था और अब पूरी जिम्मेदारी उनके ऊपर ही है।
भारत की तरफ से बॉक्सिंग में अभी तक विजेंद्र सिंह और मैरी कॉम ने ओलंपिक मेडल अपने नाम किया हुआ है। लवलीना बोरगोहेन भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। निखत जरीन भी इस लिस्ट में आ सकती थीं लेकिन बाहर हो चुकी हैं।