Pakistan Team Supported China In Match vs India : भारत और चीन के बीच एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस दौरान टीम इंडिया ने चीन को 1-0 से मात देकर 5वीं बार टाइटल अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच काफी जबरदस्त मुकाबला हुआ लेकिन आखिर में भारत ने 1-0 से मैच जीत लिया। इस मैच के दौरान पाकिस्तान टीम भी स्टेडियम में मौजूद थी। वो फाइनल में नहीं पहुंच पाए थे और तीसरे स्थान के लिए उनका सामना दक्षिण कोरिया से हुआ। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को हराया था।
पाकिस्तान की टीम भारत और चीन के बीच फाइनल मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में जरूर मौजूद रही लेकिन उनकी एक चीज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। दरअसल इस मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम चीन को सपोर्ट करते हुए नजर आई। स्टैंड में बैठकर जो पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच देख रहे थे, उनके हाथ में चीन का झंडा था। इससे पता चलता है कि वो भारत की बजाय चीन के जीतने की दुआ कर रहे थे।
भारतीय फैंस ने पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल
पाकिस्तान टीम की यह हरकत भारतीय फैंस को पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा दी। भारतीय फैंस ने कहा कि पाकिस्तान से इसके अलावा और उम्मीद ही क्या की जा सकती है।
पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ी चीन को सपोर्ट कर रहे हैं।
यह मीम आज सच साबित हो गई।
इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है।
जैसा उम्मीद थी, पाकिस्तान चीन की कठपुतली है।
इससे ज्यादा वे कर ही क्या सकते हैं?
पाकिस्तानी खिलाड़ी मास्क क्यों पहने हुए हैं? क्या कोई वायरस आ गया है या फिर चीन उन्हें बिना मास्क के स्टेडियम में बैठने नहीं दे रहा है।
पाकिस्तान के पास इसके सिवा दूसरा कोई चारा भी नहीं है।
चीन से पाकिस्तान को लोन भी तो लेना है।
कल चीन ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया और आज उनके खिलाड़ी उसी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं।
इनके अंदर केवल जहर भरा हुआ है। इनके ऊपर कोई भी रहम नहीं होनी चाहिए। ये लोग कितना भी कहें खासकर बीसीसीआई को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए।