भारत के हाथ से आते-आते फिसल गया दूसरा मेडल, अर्जुन के एक निशाने से Paris Olympics में मिली निराशा; मेडल टैली में नहीं हुआ इजाफा

vishal
Shooting - Olympic Games Paris 2024: Day 3 - Source: Getty
Shooting - Olympic Games Paris 2024: Day 3 - Source: Getty

Paris Olympics 2024 Arjun Babuta Narrow Miss: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन मनु भाकर ने भारत को पहलो मेडल दिलाया था। इसके साथ ही अब तीसरे दिन भारत को अर्जुन बबूता से पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में पेरिस ओलंपिक का दूसरा मेडल दिलाने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो न सका। भारत के हाथ से आते-आते मेडल फिसल गया। भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबूता ने क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहकर ओलंपिक खेलों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था। लेकिन फाइनल मैच में वो भारत को मेडल नहीं दिला सके। एक समय लग रहा था कि आज भारत का दूसरा मेडल पक्का है।

चौथे स्थान पर रहे अर्जुन

पेरिस ओलंपिक 2024 में आज अर्जुन बाबूटा पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में एक्शन में थे। भारत को उनसे पदक की उम्मीद थी लेकिनअर्जुन बाबूटा चौथे स्थान पर रहे, उन्होंने अपने अंतिम प्रयास में 9.5 अंक बनाए। उन्होंने कुल 208.4 अंक बनाए। फिर भी भारतीय खिलाड़ी का यह अच्छा प्रयास रहा। उन्होंने पहले 9.9 अंक बनाए थे और इन दो शॉट्स की वजह से उन्हें पदक से हाथ धोना पड़ा। अर्जुन ने दो चरणों में बढ़त बनाए रखी, लेकिन अपने 20वें शॉट में वह लड़खड़ा गए थे।

चीन के लीहाओ शेंग ने तोड़ा रिकॉर्ड

चीन के लीहाओ शेंग ने पुरुषों की 10 मीटर राइफल स्पर्धा में ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शेंग ने 252.2 अंक बनाए और अब विश्व रिकॉर्ड और ओलंपिक रिकॉर्ड दोनों अपने नाम कर लिए हैं।

भारत के पास अभी एक मेडल

पेरिस ओलंपिक में भारत को आज दूसरे पदक की उम्मीद थी लेकिन उसकी उम्मीदों पर अब पानी फिर गया है। भारत के पदकों की संख्या में कोई इजाफा नहीं पाया है। रविवार को भारत को पहला पेरिस ओलंपिक पदल मनु भाकर ने दिलाया था। 22 वर्षीय मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। यह पहली बार है जब किसी भारतीय महिला निशानेबाज ने ओलंपिक में पदक जीता है।

मनु भाकर ISSF विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गईं। 16 साल की उम्र में मनु भाकर ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। यह वास्तव में उनका पहला कॉमनवेल्थ गेम्स था।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now