Paris Olympics का आज होगा समापन, क्लोजिंग सेरेमनी में कई रंगारंग कार्यक्रम; जानिए भारत में कब, कैसे और कहां देखें

मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक होंगे (Photo Credit: X/@CurrentBhai)
मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक होंगे (Photo Credit: X/@CurrentBhai)

Paris Olympics 2024 closing ceremoney: 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हुई थी और आज 11 अगस्त को इसका समापन होने वाला है। इसकी ओपनिंग सेरेमनी काफी चर्चा में रही थी, जिसमें सीन नदी पर दुनिया भर के एथलीट्स की परेड देखने को मिली थी। इसके अलावा भी अन्य कई कार्यक्रम भी देखने को मिले थे। अब सबकी नजर क्लोजिंग सेरेमनी पर है। इस दौरान भी कई जबरदस्त कार्यक्रम का आयोजन होना है। इस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में होगी, जिसमें तकरीबन 80,000 दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है।

पेरिस ओलंपिक में भारत के एथलीट ने भी हिस्सा लिया। क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारत की तरफ से ध्वजवाहक के रूप में नजर आएंगे। इन दोनों का ही प्रदर्शन इस बार के ओलंपिक में काफी उल्लेखनीय रहा। मनु ने शूटिंग में भारत के लिए दो मेडल जीते और ऐसा करने वाली देश की पहली एथलीट बनीं। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट और फिर मिक्स्ड इवेंट में सरबजीत के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, पीआर श्रीजेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मेंस हॉकी टीम के गोलकीपर के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया और विरोधी टीम के कई गोल सफलतापूर्वक रोके।

ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस बार कुल 6 मेडल खाते में आए, जिसमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज शामिल हैं। शूटिंग में सबसे ज्यादा तीन, जबकि जैवलिन, रेसलिंग और हॉकी में एक-एक मेडल मिला।

क्लोजिंग सेरेमनी में क्या होगा?

पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में वैसे तो कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे लेकिन परंपरागत अनुसार 2028 के लिए लॉस एंजिलिस आयोजक समिति को ओलंपिक झंडा सौंपा जाएगा। इसके अलावा कलाकारों द्वारा मौजूद ओलंपिक आयोजक फ्रांस और आगामी मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका, दोनों की संस्कृतियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। क्लोजिंग सेरेमनी को 'रिकॉर्ड्स' नाम दिया गया है।

भारत में पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत कब होगी?

पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी सोमवार को भारत में भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे शुरू होगी।

पेरिस 2024 ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी भारत में लाइव कहां देखें?

भारत में Sports18 1 SD और Sports18 1 HD टीवी चैनल्स पर पेरिस ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी को लाइव देख सकते हैं। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now