Paris Olympics का होगा रंगारंग समापन, क्लोजिंग सेरेमनी में कई बड़े सितारे करेंगे परफॉर्म

vishal
paris olympics 2024
11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 समापन समारोह होगा (X/@divakar_ks)

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन रंगारंग अंदाज में 11 अगस्त को होने जा रहा है। यह ओलंपिक खेलों का 33वां संस्करण है और इसे फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किया गया है। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई को हुई थी। समापन समारोह में कई इंटरनेशनल कलाकारों और बैंड्स द्वारा प्रदर्शन किए जाने की संभावना है। इसमें संगीत, डांस और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। बता दें, समापन समारोह का उद्देश्य खेलों की भावना और एकता को मनाना है।

इस साल इतने खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

ओलंपिक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 206 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के एथलीटों ने इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लिया है। 196 ओलंपिक समितियों के कुल 10,672 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।

क्लोजिंग सेरेमनी में ये बड़े सितारे कर सकते हैं परफॉर्म

पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भी कई कलाकारों ने प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि समापन समारोह में कौन-कौन से कलाकार परफॉर्म करने वाले हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह 11 अगस्त को 12:30 बजे होने वाला है। इस दौरान ध्वजारोहण समारोह से लेकर 2028 ओलंपिक के लिए लॉस एंजिल्स आयोजकों को ओलंपिक ध्वज सौंपने तक, बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा स्नूप डॉग से लेकर बिली इलिश और रेड हॉट चिली पेपर्स तक समापन समारोह में परफॉर्म करने वाले हैं।

टॉम क्रूज भी दिखा सकते हैं स्टंट

रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज भी स्टंट करते हुए दिखाई दे सकते हैं। फिलहाल टॉम क्रूज 'मिशन: इम्पॉसिबल 8' की शूटिंग कर रहे हैं।

भारतीय ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को ऐलान किया कि हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को रविवार को पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में पिस्टल शूटर मनु भाकर के साथ भारत का संयुक्त ध्वजवाहक नामित किया गया है।

आईओए ने अपने बयान में कहा

पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में पिस्टल शूटर मनु भाकर के साथ संयुक्त ध्वजवाहक के रूप में हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश के नामांकन की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है। "

भारत ने पेरिस ओलंपिक में जीते 6 पदक

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अभी तक कुल 6 मेडल जीते हैं। जिसमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है। नीरज चोपड़ा ने भारत को एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now