Paris Olympics का रंगारंग समापन, टॉम क्रूज समेत इन सितारों ने अपने परफॉर्मेंस से बांधा समां, मनु भाकर और पीआर श्रीजेश बने भारत के ध्वजवाहक

पेरिस ओलंपिक का हुआ समापन (Photo Credit - Getty/@realmanubhaker)
पेरिस ओलंपिक का हुआ समापन (Photo Credit - Getty/@realmanubhaker)

Paris Olympics Closing Ceremony : पेरिस ओलंपिक 2024 का रंगारंग समापन हो गया है।क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान हॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्म करते हुए नजर आए। 'मिशन इम्पॉसिबल' फेम टॉम क्रूज, अकादमी पुरस्कार विजेता सिंगर बिली आयलिश, फेमस रॉक बैंड रेड चिली पेपर्स और अमेरिकी संगीतकार 'HER' समेत कई कलाकारों ने अपने परफॉर्मेंस से एक अलग ही समां बांध दिया।

भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में हॉकी टीम के महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश और दो ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को ध्वजवाहक बनाया गया। पीआर श्रीजेश का यह आखिरी ओलंपिक था और इसी वजह से उन्हें भारत का ध्वजवाहक बनाया गया। जबकि दूसरी तरफ मनु भाकर आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बनीं। इसी वजह से उन्हें दूसरे ध्वजवाहक के रूप में सेलेक्ट किया गया।

समापन समारोह में कई बड़े सितारों ने दी अपनी प्रस्तुति

समापन समारोह में पांच बार की ग्रैमी विजेता और ‘हर’ नाम से मशहूर गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 के हैंडओवर के लिए अमेरिका का राष्ट्रगान गाया। पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में टॉम क्रूज ने अपने स्टंट के साथ एंट्री ली। टॉम क्रूज को ओलंपिक फ्लैग लेकर अमेरिका जाते हुए दिखाया गया, क्योंकि अगला ओलंपिक अमेरिका में ही है। इसके अलावा लाइट शो के बीच रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फ्रांस के 280 कलाकारों ने परफॉर्म किया। फ्रांसीसी गायक जाहो डी सागाजान ने सबसे पहले अपनी प्रस्तुति से समापन समारोह की शुरुआत की थी। पूरा कार्यक्रम लगभग तीन घंटे तक चला।

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में इस बार भी अमेरिका का ही दबदबा रहा। यूएसए ने सबसे ज्यादा 126 मेडल अपने नाम किए। अमेरिका ने 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 कांस्य पदक जीता। चीन ने भी अमेरिका को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने भी 40 गोल्ड जीते, लेकिन उनके सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल यूएसए से कम थे और इसी वजह से उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। चीन ने 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 91 पदक अपने नाम किए। जापान तीसरे पायदान पर रहा, जिन्होंने 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 कांस्य पदक समेत कुल 45 पदक जीते।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now