Paris Olympics Medal Tally : पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है। खेलों के इस महाकुंभ में दुनिया भर के 200 से ज्यादा देशों के एथलीट्स ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों को सफलता मिली तो कुछ एथलीट्स को निराश होना पड़ा। एक बार फिर से ओलंपिक में अमेरिका और चीन का दबदबा देखने को मिला। दोनों देशों ने एक दूसरे को काफी कड़ी टक्कर दी। जापान की टीम भी किसी से कम नहीं रही। हालांकि भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में इस बार भी अमेरिका का ही दबदबा रहा। यूएसए ने सबसे ज्यादा 126 मेडल अपने नाम किए। अमेरिका ने 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 कांस्य पदक जीता। चीन ने भी अमेरिका को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने भी 40 गोल्ड जीते, लेकिन उनके सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल यूएसए से कम थे और इसी वजह से उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। चीन ने 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 91 पदक अपने नाम किए। जापान तीसरे पायदान पर रहा, जिन्होंने 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 कांस्य पदक समेत कुल 45 पदक जीते।
ऑस्ट्रेलिया पदक तालिका में चौथे पायदान पर रहा। उन्होंने 18 गोल्ड, 19 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 53 पदक अपने नाम किए। मेजबान फ्रांस ने पांचवें स्थान पर फिनिश किया। उन्होंने 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल मिलाकर 64 पदक जीते।
पेरिस ओलंपिक 2024 की फाइनल मेडल टैली इस प्रकार है
पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन के बाद भारत अंक तालिका में 71वें पायदान पर रहा। भारत ने एक सिल्वर और पांच कांस्य पदक समेत कुल 6 मेडल अपने नाम किए थे। पाकिस्तान की रैंक भारत से ज्यादा रही। पाकिस्तान 62वें पायदान पर रहा, क्योंकि उन्होंने एक गोल्ड मेडल अरशद नदीम की बदौलत जीता था। अगर हम टॉप-10 देशों की बात करें तो नीदरलैंड्स, ग्रेट ब्रिटेन, साउथ कोरिया, इटली और जर्मनी जैसे देश रहे।
आपको बता दें कि भारत की तरफ से इस बार मनु भाकर, सरबजोत सिंह, स्वप्निल कुसाले, हॉकी टीम, अमन सेहरावत और नीरज चोपड़ा ने मेडल जीता था। कुल मिलाकर 6 इवेंट्स में भारतीय एथलीट चौथे स्थान पर रहे थे।