Paris Olympics 2024 Day 3: पेरिस ओलंपिक 2024 का तीसरा दिन भारत के लिए थोड़ा सूखा-सूखा रहा। हालांकि बैडमिंटन जैसे खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल जरुर दिखाया। तीसरे भारत को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में अर्जुन बबूता से पदक की उम्मीद थी। अर्जुन बबूता ने फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन फाइनल में वे टॉप-3 में जगह नहीं बना सकें, अर्जुन को नंबर-4 से संतोष करना पड़ा, जिसके चलते भारत के हाथ से पेरिस ओलंपिक का दूसरा मेडल भी जाता रहा। वहीं महिला राइफल इवेंट के फाइनल में रमिता जिंदल ने निराश किया।
टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन
टेबल टेनिस में दूसरे दिन महिला खिलाड़ियों ने भारत को खुश होने का कारण दिया क्योंकि श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा दोनों ने अपने-अपने राउंड ऑफ 64 मुकाबलों में आसान जीत हासिल की। उनकी जीत का मतलब है कि यह पहली बार है जब ओलंपिक में सिंगल्स इवेंट में राउंड ऑफ 32 में भारत की दो महिला खिलाड़ी होंगी। श्रीजा का मुकाबला तीसरे दीन ही देर रात होगा।
श्रीजा अकुला ने स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग पर 4-0 की शानदार जीत के साथ राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया, जबकि मनिका बत्रा ने वेल्स (ग्रेट ब्रिटेन) की 18 वर्षीय अन्ना हर्सी को 4-1 (11-8 12-10 11-9 9-11 11-5) से हराया।
क्वार्टर फाइनल में पहुंची सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इस जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। ग्रुप चरण में इस जोड़ी के प्रभावशाली प्रदर्शन ने पेरिस ओलंपिक के अंतिम आठ में उनकी जगह पक्की कर दी है। अपने अंतिम ग्रुप चरण मैच में सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी इंडोनेशिया के रियान और फजर भिड़ेगी।
हॉकी में ड्रॉ हुआ टीम इंडिया का मैच
तीसरे दिन भारतीय हॉकी टीम का सामना अर्जेंटीना से हुआ। इस मैच की शुरुआत में अर्जेंटीना का दबदबा देखने को मिला। पहले क्वार्टर के 22वें मिनट में ही गोल करके अर्जेंटीना ने भारत पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। जिसके बाद अर्जेंटीना ने इस बढ़त को तीसरे क्वार्टर तक जारी रखा। इसके चौथे क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत ने टीम इंडिया का वापसी करवाई। हरमनप्रीत ने मैच के आखिरी पलों में गोल करके 1-1 से इसको ड्रॉ करवाया।