Paris Olympics 2024: तीरंदाजी में भी टूटा भारत का सपना, दीपिक कुमारी का सफर खत्म

vishal
Indian Archer Deepika Kumari - Source: Getty
Indian Archer Deepika Kumari - Source: Getty

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक आठवां दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा है। पहले शूटिंग में मनु भाकर के बाहर हो जाने के बाद भारतीय फैंस को झटका लगा, उसके बाद अब तीरंदाजी में भी फैंस का दिल टूटा है। तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में आज दीपिक कुमारी का सामना साउथ कोरिया की सी हायोन से हुआ। क्वार्टर फाइनल में दीपिका को कोरिया की खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ दीपिका का क्वार्टर फाइनल में ही सफर खत्म हो गया है।

दीपिक को 4-6 से हार का सामना करना पड़ा

पहले सेट में दीपिका ने कमाल का खेल दिखाया था। पहले सेट में दीपिका ने कोरिया की खिलाड़ी को 28-26 से हराया था। मैच में दीपिका को अच्छी शुरुआत मिल गई थी, लेकिन वे इस अच्छी शुरुआत को अंत तक कायम नहीं रख पाईं।

दूसरे सेट में मिली दीपिका को हार

दूसरे सेट में कोरियाई खिलाड़ी ने शानदार वापसी की। कोरियाई खिलाड़ी ने दूसरे सेट को 28-25 से अपने नाम किया। जिसके बाद मैच का स्कोर 2-2 की बराबरी पर आ गया था।

तीसरे सेट में जीती दीपिका

इसके बाद फिर से दीपिका ने तीसरे सेट में कमाल का खेल दिखाते हुए वापसी की। तीसरे सेट को दीपिका ने 29-28 से अपने नाम किया था। इसके साथ ही दीपिका मैच में 4-2 से आगे हो गई थीं।

चौथे सेट में फिर मिली दीपिका को हार

चौथे सेट में एक बार फिर से दीपिका को हार का सामना करना पड़ा। चौथे सेट को कोरियाई खिलाड़ी ने 29-27 से अपने नाम किया। इसके साथ स्कोर 4-4 की बराबरी पर आ गया था।

फाइनल सेट में हार के साथ दीपिका का टूट गया था सपना

फाइनल सेट में कोरियाई खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाया। हालांकि दीपिका भी जोरदार टक्कर देती हुई दिखाई दी, लेकिन अंत में जीत कोरियाई खिलाड़ी की हुई। फाइनल सेट को कोरियाई खिलाड़ी ने 29-27 से अपने नाम किया था। इसके साथ दीपिका को 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही दीपिका का पेरिस ओलंपिक में सफर यही समाप्त हो गया और भारत की उम्मीदों को भी झटका लग गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now