Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के एथलीट्स ने भाग लिया है, वहीं पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। लेकिन खाने- पीने और सोने जैसी आम चीजों के लिए खिलाड़ियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ओलंपिक के एथलीट्स लगातार खाने की शिकायत कर रहे हैं। इससे पहले एक खिलाड़ी को गर्मी की वजह से गार्डन में सोना पड़ गया था। पेरिस ओलंपिक में खाने की समस्या के बीच विराट कोहली का एक पुराना बयान वायरल होने लगा है।
पेरिस में खाने को लेकर विराट कोहली ने कही थी यह बात
विराट कोहली ने 2021 में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका पेरिस में खाने का अनुभव अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं था। पेरिस के खाने में ऑप्शन से लेकर टेस्ट तक सबकुछ उन्हें बहुत ही बुरा लगा था। वहीं ओलंपिक एथलीट्स भी खाने की शिकायत लगातार कर रहे हैं जिससे साफ है विराट कोहली ने पेरिस के खाने को लेकर जो एक्सपीरियंस शेयर किया था वह सही साबित हो रहा है। क्योंकि ओलंपिक में भाग लेने एथलीट्स भी खाने को लेकर ऐसे ही स्टेटमेंट दे रहे हैं।
खाने की कमी दूसरा खाने में स्वाद नहीं
पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले कई एथलीट्स का कहना है कि पेरिस में खाने की कमी तो है ही, इसके साथ ही जो खाना मिल रहा है उसमें स्वाद भी नहीं है। उनका कहना है कि जो खाना मिल रहा है उसका स्वाद भी ऐसा है जिसे जैसे- तैसे बस निगल ही रहे हैं।
शाकाहारी मैन्यू में ऑप्शन ना के बराबर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों को अंडे और ग्रिल्ड मीट अपर्याप्त मात्रा में मिल रहा है। जाहिर है कि खाने की कमी के साथ-साथ एथलीट्स को हेल्दी फूड्स भी कम मिल रहे हैं। खिलाड़ी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं तो उनके अच्छा आहार बेहद जरूरी है। वहीं खिलाड़ियों का कहना है कि शाकाहारी मैन्यू में आप्शन ना के बराबर है।
खुद से बना रहे हैं खाना
खाने की समस्या लगातार होने की वजह से खिलाड़ियों की टीम ने खुद इसके लिए कदम उठा रही हैं। वह अपने खाने के लिए खुद पैसे खर्च कर रहे हैं। वहीं खिलाड़ियों को पौष्टिक और स्वादिष्ट आहार मिल सके इसके लिए ग्रेट ब्रिटेन ने पर्सनल शेफ मंगवाया है। इसके साथ ही कुछ कोच खुद से राजमा चावल बना रहे हैं।