सेक्स टेस्ट में फेल हुए बॉक्सर का महिला मुक्केबाज से हुआ सामना, तोड़ दी प्रतिद्वंदी की नाक; Paris Olympics 2024 में खड़ा हुआ नया बवाल

vishal
paris olympics 2024
एंजेला कैरिनी और इमान खलीफ का मैच (X/@JohnLeFevre)

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज एक विवाद से भरा मैच सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जी हम बात कर रहे हैं इटली की एंजेला कैरिनी और इमान खलीफ के बीच खेले गए मैच की। ये मैच महज 46 सेकेंड के अंदर ही रद्द हो गया था। मैच रद्द होने के बाद इटालियन खिलाड़ी ने अपना हेलमेट फर्श पर दे मारा था। इसके बाद खिलाड़ी चिल्लाते हुए कहने लगी 'यह अन्याय है।'

एंजेला कैरिनी ने हाथ मिलाने से किया इंकार

मैच के दौरान एंजेला कैरिनी इमान खलीफ के दो घूंसे खाने के बाद ते हुए कैनवास पर गिर पड़ी थी। मैच रोकने के बाद रेफरी ने खलीफ का हाथ हवा में उठाया था लेकिन कैरिनी ने अपना हाथ रेफरी से छीन लिया था। जिसके बाद कैरिनी वहां से चलीं गईं। इसके बाद इटली की खिलाड़ी घुटनों के बल बैठकर जोर-जोर से रोने लगी थी।

रोते हुए कैरिनी ने कहा कि ये पहला ऐसा मुकाबला था जिसमें उन्होंने इतने जोर के मुक्के महसूस किए। दरअसल, इमान खलीफ एक बायोलॉजिकल महिला खिलाड़ी हैं और उनको योग्यता निर्धारित करने के लिए टेस्टोस्टेरोन टेस्ट में असफल होने के चलते पिछले साल विश्व चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया था।

मैच के बाद क्या बोली इटली की खिलाड़ी?

मैच रद्द होने के बाद निराशा के साथ बोलते हुए इटली की एंजेला कैरिनी ने कहा कि, 'मैं खेल में दर्द सह सकती हूं और मुझे ऐसे दर्द सहने की आदत भी है। लेकिन आज से पहले मैंने इतने जोर का प्रहार कभी नहीं सहा है। इसके साथ खेल को जारी रखना मेरे लिए संभव नहीं था। लेकिन मैं ये कहने वाली भी कोई नहीं होती हूं कि ये अवैध है। मैच की पहली मिनट के बाद से ही मेरा आगे लड़ने का मन नहीं हुआ था। मेरी नाक में बहुत तेज दर्द होने लगा था।

मैच में बुरी तरह घायल हुई कैरिनी

इस मैच में एंजेला कैरिनी बुरी तरह से घायल हो गई थी। उनकी नाक भी मुक्का लगने के बाद टूट गई थी। कैरिनी के साथ ये घटना तब हुई जब उनके प्रतिद्वंद्वी को लेकर लैंगिक विवाद चल रहा है। उनको विश्व चैंपियनशिप में लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now