Paris Olympics 2024 2 Lakh Condoms Distributed: पेरिस ओलंपिक 2024 का बिगुल बज चुका है। रंगारंग कार्यक्रम के अगले ही दिन यानी आज 27 जुलाई से मेडल आने की भी शुरुआत हो चुकी है। पेरिस ओलंपकि 2024 का पहला मेडल चीन ने हासिल किया। चीम ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा दूसरा मेडल कजाकिस्तान ने जीता। चीन से हारने के बाद कजाकिस्तान को सिलवर मेडल से संतोष करना पड़ा।
वहीं पेरिस ओलंपिक की शुरुआत से पहले खेल आयोजकों द्वारा सभी एथलीट्स को 2 लाख से ज्यादा कंडोम बांटने की जानकारी मिली है। प्रत्येक एथलीट को 14-14 कंडोम और ल्यूबरिकेंट ट्यूब भी दी गई हैं। दरअसल पेरिस ओलंपिक में एथलीट्स के शारीरिक संबंध बनाने की खबरें काफी चल रही हैं।
डेटिंग ऐप पर बढ़ें यूजर्स
दरअसल सेंट डेनिस एरिया में ओलंपिक विलेज बनाया गया है। ऐसे में अब इस एरिया से डेटिंग ऐप पर लॉगइन करने वाले यूजर्स की संख्या एकदम से बढ गई। प्रत्येक यूजर्स को हुकअप चाहिए, जिसके चलते सेंट डेनिस एरिया में लगातार डेटिंग ऐप पर यूजर्स के लॉगइन की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए खेल आयोजकों ने सभी एथलीट्स को यौन संक्रमित बीमारियों से बचाने के लिए 2 लाख से ज्यादा कंडोम बांटे थे।
हर किसी को हुकअप्स के लिए पार्टनर की तलाश
पेरिस ओलंपिक 2024 में हजारों की संख्या में एथलीट हिस्सा लेने पहुंचे हैं। सभी एथलीट्स के लिए सेंट डेनिस में ओलंपिक विलेज बनाया गया है। जहां डेटिंग ऐप पर लॉगइन यूजर्स की संख्या बढ़ने के साथ ही हुकअप होने की संभावना भी बढ़ गई है। हालांकि ज्यादातर एथलीट अपने-अपने पार्टनर के साथ पेरिस ओलंपिक मं पहुंचे हैं। जिसमें ब्रिटेन की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी केटी बोल्टर भी शामिल हैं, जो अपने ऑस्ट्रेलियन पार्टनर अलेक्स डे मिनौर के साथ खेलों के इस महाकुंभ में पहुंचीं हैं।
ये खिलाड़ी पहुंचे पार्टनर के साथ
पेरिस ओलंपिक में विम्बलडन फेवरेट यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और उनके फ्रेंच पार्टर गाएल मोनफिल्स के साथ पहुंची हैं। इस दौरान वे अपनी शादी की तीसरी सालगिरह भी मनाएंगे। बेल्जियम की गैब्रिएला विलियम्स और उनके इटालियन पार्टनर क्रिस्टियन पारलेती, अमेरिकी खिलाड़ी ली कीफर और गेरेक मिंहार्ड भी अपने-अपने पार्टनर के साथ ओलंपिक में पहुंचीं हैं।