Boxer Nishant Dev Lost to Marco Verde in the quarterfinals (71 kg) at the Paris Olympics 2024: शनिवार, 4 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के बॉक्सर निशांत देव मेक्सिको के मार्को वर्डे से क्वार्टरफाइनल में हार गए। इस हार के साथ ही निशांत अपना मेडल पक्का करने से चूके और दूसरी वरीयता प्राप्त वर्डे ने सेमीफाइनल में जगह बनाई और उनका सामना अब कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के कांस्य पदक विजेता ग्रेट ब्रिटेन के लुईस रिचर्डसन से होगा। पैन अमेरिकन गेम्स चैंपियन मार्को का पेरिस में पदक भी पक्का हो गया है।
बता दें कि निशांत देव इस फाइट में मार्को पर भारी पड़ते नजर आये थे लेकिन सभी जज के अनुसार मार्को का प्रदर्शन निशांत पर भारी पड़ा और उन्हें ज्यादा अंक देकर चैंपियन बना दिया गया। निशांत के खिलाफ जजों के इन एकतरफा फैसले से भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर काफी नाराज नजर आये हैं।
पहला राउंड निशांत देव ने अपने नाम किया था भारतीय मुक्केबाज का पलड़ा भारी रहा। हालांकि, वर्डे ने वापसी करते हुए दूसरा राउंड अपने नाम कर लिया और फिर तीसरे राउंड में अपना दबदबा बनाए रखा और अंत में मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद मार्को की ख़ुशी बॉक्सिंग रिंग पर रोते हुए दिखाई दी तो भारतीय बॉक्सर भी काफी मायूस नजर आया।
Paris Olympics के 9वें दिन भारत का एक और मेडल होगा पक्का? जानिए 4 अगस्त का शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक 2024 का 9वां दिन भारत के लिए काफी ज्यादा अहम है। इस दिन भारत दो बड़े इवेंट के नॉकआउट मैच में हिस्सा लेगा। बैडमिंटन में लक्ष्य सेन दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मैच खेलेंगे। अगर वो इस मैच को जीतते हैं तो फिर इतिहास रच देंगे। इसके अलावा भारत की हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। अगर टीम इंडिया ने इसमें जीत हासिल की तो फिर लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।
इसके अलावा बॉक्सिंग पर भी निगाहें रहने वाली हैं। लवलीना बोरगोहेन वुमेंस 75 किलोग्राम कैटगरी का क्वार्टरफाइनल मैच खेलेंगी। उनसे भी काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली है। शूटिंग और सेलिंग में भी भारत का इवेंट है। एथलेटिक्स में भी भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।