Paris Olympics Opening Ceremony : पेरिस ओलंपिक 2024 का रंगारंग आगाज हो गया है। पहली बार ओलंपिक के इतिहास में नदी पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। दुनिया भर के एथलीट्स ने नाव पर परेड किया। 6 किलोमीटर की लंबी परेड नाव पर ही हुई और इस दौरान कई शानदार प्रस्तुति भी देखने को मिली। लेडी गागा समेत दुनिया भर के मशहूर कलाकारों ने अपने परफॉर्मेंस से पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगा दिए।
पेरिस ओलंपिक परेड के दौरान सबसे पहले ग्रीस की टीम ने एंट्री मारी। ग्रीस को ओलंपिक खेलों का जनक कहा जाता है और इसी वजह से हर बार ओलंपिक में परेड के लिए ग्रीस ही सबसे आगे रहता है। इसके बाद एक-एक करके अन्य देश आते गए। भारत का ओलंपिक दल 84वें नंबर पर आया। सबसे आखिर में मेजबान फ्रांस की टीम ने परेड किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय एथलीट्स का दिखा अलग अंदाज
ओलंपिक परेड के दौरान भारतीय ध्वज की कमान स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और टेबल टेनिस के दिग्गज अंचता शरत कमल के पास थी। शेफ डी मिशन गगन नारंग भी सभी एथलीट्स के साथ मौजूद थे। सभी भारतीय एथलीट्स के हाथ में तिरंगा झंडा था। भारत का दल उद्घाटन समारोह के दौरान काफी अलग अंदाज में दिखा। पारंपरिक कुर्ता-पजामा में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल रही थी। सभी एथलीट्स का उत्साह देखते ही बनता था।
पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान बारिश का भी खलल देखने को मिला। इसी वजह से अमेरिका समेत कई सारे देशों के एथलीट्स को रेनकोट पहनकर परेड करनी पड़ी। जबकि जो फैंस इसे देखने के लिए आए थे, वो हाथ में छाता लिए हुए नजर आए।
आपको बता दें कि 12 खास तरह की थीम के साथ ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी। सबसे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाख के साथ फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदीन जिदान को पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में ओलंपिक मशाल के साथ पेरिस की सड़कों पर दौड़ते दिखाया गया। इसके बाद 6 किलोमीटर की परेड ऑफ नेशन आस्टरलिज ब्रिज से शुरू हुई, जिसमें 100 नावों में 205 देशों के 10,000 से अधिक खिलाड़ी सवार होकर गुजरे। एक शरणार्थी ओलंपिक टीम भी थी।