PM मोदी ने Paris Olympics में मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह को फोन पर दी जीत की बधाई, वीडियो हुआ वायरल

sarabjot singh
मनु भाकर, सरबजोत सिंह और पीएम मोदी की तस्वीर ( photo credit: narendramodi,India at Paris 2024 Olympics)

PM Modi Congratulated Medal Winner Sarabjot Singh: आज का दिन भारत के लिए बहुत खास है क्योंकि मंगलवार यानि आज पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के हिस्से में दूसरा मेडल आया है। भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्नॉन्ज मेडल जीता। भारत के लिए दूसरा मेडल भी शूटिंग में आया है। उनकी ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर बधाई दी। वहीं, सरबजोत सिंह ने भी उनका आभार जताया। मनु भाकर की जीत पर भी पीएम मोदी ने फोन कर उनको बधाई दी।

PM मोदी ने सरबजोत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरबजोत सिंह की जीत पर फोन कर बधाई दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरबजोत बहुत-बहुत बधाई। सरबजोत आपने देश का मान- सम्मान बढ़ाया है। आपकी मेहनत रंग लाई है। मनु भाकर को भी मेरी तरफ से जीत की बहुत- बहुत बधाई। आप सिंग्लस खेल में थोड़े से रह गए, लेकिन आपकी और मनु की जोड़ी ने डबल्स में करके दिखा दिया है।

अच्छा टीम वर्क की क्या है वजह - पीएम मोदी

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि सरबजोत आपकी और मनु की टीम इतना अच्छा कर रही है, आपने बहुत अच्छा टीम वर्क दिखाया है, इसके पीछे की क्या वजह है क्या तैयारी थी। इस पर सरबजोत ने कहा कि, 'हमने 2019 से नेशनल में हर बार गोल्ड ही जीता है। अगली बार हम ओलंपिक में भी गोल्ड लेकर दिखाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी मे मनु भाकर को भी जीत की बधाई दी।

मनु और सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को लवार को 16-10 से हराया। वहीं मनु पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने एक ओलंपिक में दो बार मेडल जीता।

एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी जीत की बधाई

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं। ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत बेहद खुश है। मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now